मुंबई: बॉक्सिंग कोच ने नाबालिग लड़की का किया रेप, पोक्सो धारा के तहत पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंबई में एक 30 साल के बॉक्सिंग कोच ने नाबालिग लड़की का बलात्कार किया. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने पोक्सो की धारा के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
![मुंबई: बॉक्सिंग कोच ने नाबालिग लड़की का किया रेप, पोक्सो धारा के तहत पुलिस ने किया गिरफ्तार Mumbai Boxing coach rapes minor girl police arrested under Pocso section ANN मुंबई: बॉक्सिंग कोच ने नाबालिग लड़की का किया रेप, पोक्सो धारा के तहत पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/23112916/rape.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: पुलिस ने एक 30 साल के बॉक्सिंग कोच को नाबालिग लड़की का बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार किया है. तिलक नगर पुलिस ने 10 मार्च को बॉक्सिंग कोच को चेम्बूर से किया गिरफ्तार है.
किसी को ना बताने की धमकी कोच ने नाबालिक पीड़िता को दी
जानकारी के मुताबिक लड़की 14 साल की है. पीड़िता ने तिलक नगर पुलिस को बताया कि उसकी तबियत ठीक नहीं थी और वो काफी थकान महसूस कर रही थी. जिस पर कोच ने उसे बाहर घुमाने ले जाने के लिए कहा और अपने घर ले गया. पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि, "वो मुझे घर ले गया और मेरा बलात्कार किया. साथ ही उसने मुझे धमकी दी कि अगर किसी को मैंने इस बारे में बताया तो वो मेरा बॉक्सिंग करियर खराब देगा."
पोक्सो की धारा के तहत कोच के खिलाफ मामला दर्ज हुआ
पुलिस ने बताया कि पीड़िता का इलाज घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में चल रहा है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने बॉक्सिंग कोच के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376 (3), 506 और पोक्सो की धारा 4,6,8 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में बात करते हुए कहा कि गिरफ्तारी की जा चुकी है और धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें.
Bengal Elections: शुभेंदु बोले- ममता बंगाल की लड़की नहीं, घुसपैठियों की मौसी और रोहिंग्याओं की चाची हैं आज से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र, जानिये बजट की बड़ी बातें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)