मुम्बई: नाले में गिरकर दुर्घटना का सिलसिला जारी, 5 दिन के भीतर तीसरी बड़ी घटना, 7 साल के बच्चे की मौत
धारावी के नाले में डूबकर 7 साल के बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे का नाम अमित मुन्नालाल जैसवाल है और वह धारावी के नाले में केकड़े पकड़ने गया था.
मुम्बई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में नाले में गिरने से होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. मुम्बई में आज फिर एक मासूम की नाले में गिरकर मौत हो गई है. पिछले 5 दिनों के भीतर ये तीसरी बड़ी घटना है. अभी तक गोरेगांव में नाले में गिरे दिव्यांश सिंह की खबर नहीं लग पाई है जिसे लापता हुए 5 दिन हो चुके हैं. कल भी वर्ली कोस्टल रोड के गड्ढे में डूबकर 12 साल के बच्चे की मौत हो गई थी.
धारावी के नाले में डूबकर 7 साल के बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे का नाम अमित मुन्नालाल जैसवाल है और वह धारावी के नाले में केकड़े पकड़ने गया था. धारावी का राजीव गांधी नगर का नाला मुंबई का एक बड़ा नाला है और यह मीठी नदी में मिलता है. इस बात की खबर दोपहर 3 बजे के बाद आई. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक एक बच्चा धारावी के येलो बंग्लो, राजीव गांधी कालोनी के 1 नंबर उदयन गार्डन के नजदीक नाले में गिर गया. स्थानीय पुलिस ने बच्चे को बचाया और उसे नजदीक के सायन अस्पताल में लेकर गई. वहां डॉक्टरों ने उस बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
#Mumbai: 7-year-old boy dies due to drowning after he fell into a drain at Rajiv Gandhi Colony, Dharavi, today.
— ANI (@ANI) July 15, 2019
दिव्यांश का 5 दिन बाद भी नहीं पता चला गोरोगांव में खुले नाले में गिरे डेढ़ साल के मासूम दिव्यांश सिंह का 5 दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है. दिव्यांश का कोई सुराग खोज पाने में असफल फायर ब्रिगेड, महानगर पालिका, मुम्बई पुलिस और NDRF ने सर्च और रेस्क्यू आपरेशन 3 दिन बाद बंद कर दिया था. खोजबीन टीम के हाथ खाली रह जाने से नाराज दिव्यांश के पिता सूरजभान सिंह सहित परिजनों और इलाके के लोगों ने स्थानीय दिंडोशी पुलिस स्टेशन के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था.
कोस्टल रोड इलाके में खुले गड्ढे में गिरकर बच्चे की मौत मुंबई के पॉश कोस्टल रोड इलाके में खुले गड्ढे में गिरकर कल 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चा अपने दोस्तों के साथ वरली सी फेस पर खेलने गया था. वहां कोस्टल रोड का काम चल रहा है. खेलते-खेलते बच्चा गड्ढे में गिर गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
इस तरह मुंबई में लगातार गड्ढों और खुले मेनहोल्स, नालों में गिरकर लोगों-बच्चों की मौत का सिलसिला बरकरार है. बीएमसी इस पर कोई भी जवाब देने से बचती आ रही है. हर साल मुंबई में हर तरह के हालात देखने को मिलते हैं लेकिन मुंबई प्रशासन इससे सबक लेता हुआ नहीं दिख रहा है.
SP सांसद और पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
कर्नाटक: 18 जुलाई को कुमारस्वामी साबित करेंगे बहुमत, 17 विधायकों के पाला बदलने से संकट में सरकार राज्यसभा में उठा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति का मामला देश में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मोटर व्हीकल संशोधन बिल लोकसभा में पेश