गोरेगांवः नाले में गिरे दिव्यांश का अबतक नहीं मिला सुराग, परिजनों ने लगाया प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप
मुबई के गोरेगांव इलाके में बुधवार रात 10 बजे घर के बाहर नाली में गिरने वाले डेढ़ साल के दिव्यांश के परिजनो ने पुलिस पर डराने का आरोप लगाया है.
मुंबई: मुंबई में बुधवार रात 10:00 बजे डेढ़ साल का एक बच्चा दिव्यांश अपने घर के बाहर टहल रहा था जब उसका पैर फिसला और वह एक नाली में गिर गया जिसके बाद से लगातार उसकी खोजबीन जारी है. 35 घण्टे से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद अब तक उसकी कोई खबर नही मिली है.
बच्चे के परिजनों ने आज दिन में 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान किया था और मेयर के खिलाफ मोर्चा निकलने की बात कही थी. बच्चे के परिजन अब पुलिस प्रशासन पर सख्ती बरतने का आरोप लगा रहे हैं. परिजन का कहना है कि प्रशासन किसी भी तरह की सहायता नही कर रहा है और जो समाजसेवी मदद कर रहे है प्रशासन उसे अलग करने में लगा है. बच्चे के पिता ने बताया कि श्रवण तिवारी नाम का एक सामाजिक कार्यकर्ता जो उनकी मदद कर रहा था आज पुलिस उसे ले गयी.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस उन्हें डरा धमका रही है और श्रवण के आने के बाद वो आगे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. दिव्यांश के पिता सूरज के इन आरोपो के बीच प्रशाशन आस पास के इलाकों के नालियों के ऊपर बनाये कंक्रीट को तोड़ कर अपनी खोजबीन जारी रखे हैं. बीएमसी के फायरब्रिगेड के कर्मचारी नालो में उतरकर बच्चे को खोज रहे है.
यह भी देखें