Mumbai Builder Death Case: मशहूर बिल्डर की 23वीं मंजिल से गिरकर मौत, आत्महत्या का शक, सुसाइड नोट भी मिला
Mumbai Builder Suicide Case: पारस पोरवाल ने सुबह लगभग छह बजे अपनी बालकनी से छलांग लगा दी. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में कहा है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.
Mumbai Builder Death Case: मुंबई में जाने माने रियल एस्टेट डेवलपर पारस पोरवाल ने गुरुवार (20 अक्टूबर) को एक इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को बाद में 57 वर्षीय बिल्डर के जिम से एक ‘सुसाइड नोट’ मिला जिसमें कहा गया है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है और किसी से इस बारे में पूछताछ न की जाए.
अधिकारी ने बताया कि चिंचपोकली रेलवे स्टेशन के समीप शांति कमल हाउसिंग सोसाइटी में अपने घर में बने जिम में पोरवाल ने सुबह लगभग छह बजे अपनी बालकनी से छलांग लगा दी. एक राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद चिंचपोकली पुलिस थाने के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे.
पोस्टमार्टम के लिए पोरवाल के शव को एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है. अधिकारी ने बताया कि पोरवाल ने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
पालघर में एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे की सेना आपस में भिड़ी, आधी रात को पुलिस ने दर्ज किया केस