Mumbai Building Collapse: हर तरफ मलबा, चारों ओर अफरा-तफरी... पलभर में जमींदोज हुई मुंबई की 4 मंजिला इमारत
Mumbai Building Collapse: महाराष्ट्र के मुंबई में एक चार मंजिला इमारत जमीदोंज हो गई. अभी 20 से 25 लोगों के फंसे होने की आशंका व्यक्त की गई है. राहत और बचाव का काम जारी है.
Mumbai Building Collapse: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी घमासान के बीच मुंबई (Mumbai) में एक चार मंजिला इमारत धराशाही (Building Collapse) हो गई. बिल्डिंग गिरने से पूरे इलाके में अफरतफरी मच गई. देखते ही देखते बिल्डिंग के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोग भी राहत और बचाव के काम में जुटे गए. हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम (Rescue Team) मौके पर पहुंची और मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में जुट गई.
BMC के मुताबिक अब तक 16 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है जबकि एक की मौत हो गई. 8 लोगों के अभी भी इमारत के मलबे में दबे होने की आशंका है. फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है. चश्मदीदों के मुताबिक बीएमसी ने बिल्डिंग खाली करने का निर्देश दिया था उसके बावजूद करीब 10 परिवारों ने बिल्डिंग खाली नहीं की. हादसे में 3 शख्स की मौत की खबर है.
Kurla, Mumbai | A 4-storey building collapses in Naik Nagar. Fire brigade team, police at the spot as rescue operation continues
— ANI (@ANI) June 27, 2022
As per BMC, 7 people rescued from under debris are in stable condition; 20 to 25 likely to be trapped under the debris. Rescue operation on pic.twitter.com/M9stC1eFh6
आदित्य ठाकरे पहुंचे मौके पर
महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि 16 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया है. उन्होंने बताया कि इन लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया था लेकिन फिर भी ये लोग इसमें रह रहे थे. हमारी प्राथमिकता सभी को रेस्क्यू करना है.
5-7 people rescued. All 4 buildings were issued notices, but people continue to live there. Our priority is to rescue everyone...In the morning we'll look into evacuation & demolition of these buildings so that nearby people aren't troubled: Maharashtra Minister Aaditya Thackeray pic.twitter.com/cEIA6R964w
— ANI (@ANI) June 27, 2022