Mumbai Building Collapse: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी घमासान के बीच मुंबई (Mumbai) में एक चार मंजिला इमारत धराशाही (Building Collapse) हो गई. बिल्डिंग गिरने से पूरे इलाके में अफरतफरी मच गई. देखते ही देखते बिल्डिंग के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोग भी राहत और बचाव के काम में जुटे गए. हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम (Rescue Team) मौके पर पहुंची और मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में जुट गई.
BMC के मुताबिक अब तक 16 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है जबकि एक की मौत हो गई. 8 लोगों के अभी भी इमारत के मलबे में दबे होने की आशंका है. फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है. चश्मदीदों के मुताबिक बीएमसी ने बिल्डिंग खाली करने का निर्देश दिया था उसके बावजूद करीब 10 परिवारों ने बिल्डिंग खाली नहीं की. हादसे में 3 शख्स की मौत की खबर है.
आदित्य ठाकरे पहुंचे मौके पर
महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि 16 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया है. उन्होंने बताया कि इन लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया था लेकिन फिर भी ये लोग इसमें रह रहे थे. हमारी प्राथमिकता सभी को रेस्क्यू करना है.