मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बांद्रा इमाके में कल रात अचानक एक चार मंज़िला इमारत गिर गई.  हालांकि राहत की बात ये रही कि इमारत काफी दिनों से खाली थी,लेकिन जब इमारत गिरी तो बगल की बिल्डिंग का कुछ हिस्सा चपेट में आ गया, जिसमें 16 लोग दब गए. अब इन सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.


रात करीब आठ बजे हुई घटना


घटना रात करीब आठ बजे हुई, जब बांद्रा स्थित चार मंज़िला इमारत अचानक गिर गई, जो काफी दिनों से खाली थी. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक़्त बिल्डिंग के पास वाली इमारत के नीचे एक कंप्यूटर रिपेयरिंग की दुकान और सैलून खुला था. कंप्यूटर रिपेयरिंग की दुकान में 13 लोग मौजूद थे, जबकि सैलून में तीन लोग मौजूद थे.





दो लोगों को फायर बिग्रेड की टीम ने निकाला

घटना के बाद सात लोग खुद से बाहर निकल गए, जबकि सात लोगों को पुलिस और स्थानिक लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. दो शख्स मलबे में दब गए थे, जिन्हें फायर बिग्रेड की टीम ने करीब तीन घंटे में अंदर से निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा है. घायलों का इलाज लीलावती और वीएन देसाई अस्पताल में इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें-


Facebook से पूछताछ करना चाहते हैं शशि थरूर, BJP ने कहा- राहुल गांधी का एजेंडा चला रहे हैं


Weather Updates: दिल्ली-NCR में हल्की बारिश के बाद मिलेगी गर्मी से राहत, जानें बाकी राज्यों का हाल