मुंबई: मुंबई में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बीएमसी ने किसी इमारत में 10 या उससे ज्यादा कोविड-19 के मरीज मिलने पर उसे सील करने का फैसला किया है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को संशोधित नियम जारी किए. एक बैठक में नगर निकाय प्रमुख इकबाल सिंह चहल की ओर से कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया.


इससे पहले बीएमसी ने कहा था कि एक सोसायटी या इमारत में कोविड-19 के मामले सामने आने पर केवल उस मंजिल को ही सील किया जाएगा और पूरी इमारत को सील किए जाने की जरूरत नहीं है.


बीएमसी के नए नियमों के अनुसार दो या अधिक मंजिल पर 10 या उससे अधिक मामले सामने आने पर पूरी इमारत सील की जाएगी और एक घर में एक या उससे अधिक मामले सामने आने के बाद उसे आंशिक रूप से सील किया जाएगा.


उसने कहा कि संबंधित सहायक नगरपालिका आयुक्त या चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरी इमारत को सील करने का फैसला कर सकते हैं, अगर किसी विशेष मंजिल या विंग का सील किया जाना संक्रमण से निपटने के लिए पर्याप्त ना हो.


मुंबई में मंगलवार को कोरोना के 1,585 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,534 हो गई. वहीं, 49 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,227 हो गई थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मंगलवार तक कुल 8,763 इमारतें सील की गई थीं.


ये भी पढ़ें:


Babri Masjid Demolition Case: 30 सितंबर को आएगा फैसला, कोर्ट ने आडवाणी-जोशी समेत अन्य को मौजूद रहने के लिए कहा 


जया बच्चन के थाली वाले बयान पर कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं- कौन सी थाली दी है जया जी ने