Omicron के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई की सब्जी विक्रेताओं ने लगाई No Mask No Vegetable की तख्तियां
No Mask No Vegetable: मुंबई (Mumbai) के भायखला में स्थित सब्जी मंडी (Vegetable Market) में सब्जी विक्रेताओं ने दुकानों के बाहर 'नो मास्क नो वेजिटेबल' (No Mask No Vegetable) की तख्तियां लटका दी हैं.
No Mask No Vegetable: ओमिक्रोन (Omicron) के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार की ओर से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में सब्जी व्यापारियों (Vegetable Traders) ने अनोखी पहल की है. शहर के भायखला (Byculla) में स्थित सब्जी मंडी (Vegetable Market) में सब्जी विक्रेताओं ने दुकानों के बाहर 'नो मास्क नो वेजिटेबल' (No Mask No Vegetable) की तख्तियां लटका दी हैं.
भायखला (Byculla) के इस सब्जी मंडी में रोजाना हजारों की संख्या में लोग सब्जी खरीदने आते हैं. यहां सुबह से लेकर दोपहर 12 तक लोगों की भारी भीड़ होती है. बड़ी संख्या में रिटेलर और आम लोग सब्जी खरीदने आते हैं. ऐसे में बीमारी के फैलने का खतरा अधिक बना रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सब्जी व्यापारी एसोसिएशन (Vegetable Merchants Association) ने बिना मास्क के आए लोगों को सब्जी न देने का फैसला लिया है. मंडी करीब 160 साल पुरानी बताई जा रही है.
नए साल की पार्टियों पर लगा बैन
वहीं, ओमिक्रोन (Omicron) की दहशत को भांपते हुए राज्य सरकारों ने नई गाइडलाइन (Guidelines) जारी की हैं और तमाम पाबंदियां लागू कर दी हैं. महाराष्ट्र में BMC ने क्रिसमस और नए साल (New Year) की पार्टियों पर बैन लगा दिया है. सब्जी विक्रेताओं के इस पहल को मार्केट में सब्जी खरीदने आने वाले लोग भी सराहना कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus in Maharashtra) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के अब तक 110 मामले हो चुके हैं. वहीं, मुंबई में बीते दिन यानी शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 757 नए मामले सामने आए थे. मुंबई में लगातार 5वें दिन संक्रमण के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.