Mumbai Local AC Trains: मुंबई (Mumbai) में गैर एसी लोकल ट्रेनों की जगह शुरू की गई दस एसी लोकल ट्रेनों (AC Local Trains) के खिलाफ यात्रियों का विरोध लगातार जारी है. यात्रियों के गुस्से को देखते हुए सेंट्रल रेलवे (Central Railways) को इन एसी ट्रेनों को कैंसल करना पड़ा है. यात्रियों का आरोप है कि सेंट्रल रेलवे एसी ट्रेन की सुविधा के नाम पर यात्रियों को परेशान कर रही है.


लोगों का कहना है कि जिस लोकल ट्रेन (Local Train) से वो सस्ते किराए पर दूर का सफर कर लेते थे. सेंट्रल रेलवे अब उसकी जगह और उसी समय पर एसी लोकल ट्रेन शुरू करने जा रही है. जिसकी वजह से यात्रियों की दिक्कत बढ़ गयी है. यात्रियों का आरोप है कि रोजाना बहुत से लोग दूर-दराज के इलाकों से लोकल ट्रेन से मुंबई में काम करने आते हैं. एसी लोकल ट्रेन ने उनका पूरा सिस्टम बिगाड़ दिया है. यात्रियों का कहना है कि गैर एसी लोकल ट्रेनों के मुकाबले इसका किराया भी ज्यादा है, जिसकी वजह उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.  


महंगे किराये ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी


बता दें कि सेंट्रल रेलवे ने 19 अगस्त से 10 और एसी लोकल ट्रेनें चलाई थीं, जिसे लेकर यात्रियों ने विरोध जताया है. इस मुद्दे पर रेलवे प्रवासी संघ का कहना है कि मुंबई से ठाणे होते हुए बदलापुर तक एसी ट्रेन से जाना उन गरीब तबके के यात्रियों के लिये बेहद मुश्किल है. जिनको एसी ट्रेन का किराया बेहद महंगा पड़ रहा है. सस्ते किराये की वजह से ही लोग लोकल ट्रेन की भीड़ भी बर्दाश्त कर लेते हैं. रेलवे प्रवासी संघ के मुताबिक वो एसी ट्रेन का विरोध नहीं करते, लेकिन एसी ट्रेन का जो किराया है, उसका विरोध कर रहे हैं. संघ की मांग है कि गैर एसी लोकल ट्रेनों के समय पर एसी ट्रेनें न चलायी जाए, जिससे रोज यात्रियों को चलने की आदत हो गयी है.


एसी लोकल ट्रेन को लेकर सियासत


गौरतलब है कि मुंबई की लोकल ट्रेन यहां के लोगों की लाइफ लाइन मानी जाती है, इसलिए इस मुद्दे को लेकर अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. ठाणे के एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाड ने इस मुद्दे को लेकर अपने एक बयान में कहा कि एसी लोकल ट्रेन गरीब जनता के हित में नही है. इसे सेंट्रल लाइन और वेस्टर्न लाइन दोनों पर बंद होना चाहिए. एसी लोकल ट्रेनों के खिलाफ जनता के विरोध के देखते हुए और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल रेलवे ने फिलहाल इन 10 एसी लोकल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. 


इसे भी पढ़ेंः-


Jharkhand: क्यों गई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता? जानें आखिर क्या है पूरा मामला


Raju Srivastava Health: राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट, 15 दिन बाद आया कॉमेडियन को होश, डॉक्टर रख रहे निगरानी