अठावले ने कहा, ''डॉ बाबासाहब आंबेडकर ने बहुत वक्त मुंबई में गुजारा है और अपने द्वारा प्रतिपादित अनेक सामाजिक अभियानों की अगुवाई की है. मुंबई सेन्ट्रल स्टेशन का नाम उनके नाम पर रखना उचित होगा.''
केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ''दलितों ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और विक्टोरिया टर्मिनस का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखने का स्वागत किया था. अगर मुंबई सेन्ट्रल रेलवे का नाम बाबा साहब के नाम कर रखा जाए तो हमें प्रसन्नता होगी.''
#MeToo मामलों की होगी जन सुनवाई, गठित होगी रिटायर जजों की चार सदस्यीय समिति: मेनका गांधी
यह भी देखें