प्लेन हाईजैक खतरे के बाद मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
नई दिल्ली: मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई हवाईअड्डों में विमान अपहरण की आशंका के बारे में एजेंसियों से खबर मिली है. इस सूचना के बाद देश के इन तीनों बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Security stepped up at Mumbai, Chennai & Hyderabad #airports following hijack threats.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 16, 2017
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस को एक महिला से बीती रात एक ई.मेल मिलने के बाद तीनों हवाईअड्डों पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया. उन्होंने बताया कि ई.मेल में कहा गया कि महिला ने 6 लड़कों को इन हवाईअड्डों पर विमान का अपहरण के प्रयास के बारे में बात करते सुना.
मुंबई पुलिस ने यह ई.मेल सभी सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों को भेज दिया. इसके बाद इन हवाईअड्डों पर सभी पक्षों की बैठक बुलाई गई और खुफिया जानकारी को विशिष्ट और कार्रवाई योग्य घोषित किया गया.
सीआईएसएफ के निदेशक जनरल ओ पी सिंह ने पुष्टि की है कि इन हवाईअड्डों पर सुरक्षा उपकरणों को अलर्ट पर रखा गया और सतर्कता बढ़ा दी गई है.
Security tightened at Mumbai airport following hijack threat. (Inside visuals) pic.twitter.com/NzHWy3PWgJ — ANI (@ANI_news) April 16, 2017
इन हवाईअड्डों पर तोड़फोड़ रोधी विशेष कदम उठाए जा रहे हैं और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहित सुरक्षा एजेंसियों ने सुबह से ही यात्रियों की तलाशी, सामान की जांच, विमान में चढ़ने से पहले जांच और हवाईअड्डा परिसरों में गश्त तेज कर दी है.
हवाईअड्डों पर जांच के लिए सीआईएसएफ ने अपने खोजी कुत्तों के दल और त्वरित प्रतिक्रिया दलों को बुला लिया है. एयरलाइनों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है.
हवाईअड्डा सुरक्षा टीम में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ‘‘घबराने की जरूरत नहीं है. इन हवाईअड्डों पर सभी अभियान सामान्य होंगे और यात्रियों को कोई मुश्किल नहीं होगी.’’ पुलिस ई.मेल की सामग्री की जांच कर इसे भेजने वाले से संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रही है.