(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai: दोहा से मुंबई आये यात्री के बैग में मिला लाइव बुलेट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Live Bullet Found In Passenger Bag: मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर के बैग में जांच के दौरान खतरनाक चीज पाई गई. इसकी जानकारी सीआईएसएफ़ और शहर पुलिस को दी गई.
Live Bullet Found In Passenger Bag At CSMIA: मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) पर जांच एजेंसियों के कान तब खड़े हो गए जब बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान एक यात्री के बैग से लाइव बुलेट मिला. ये पैसेंजर दोहा से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा था. यात्री वहां से केरल के कोझीकोडी रवाना होने वाला था. वक्त रहते जांच एजेंसियों की पैनी नजर ने लगेज में संदिग्ध चीज होने का अंदाजा लगाया. इसके आधार पर जांच की और मौके पर ही उसे पकड़ लिया गया. यात्री के ख़िलाफ़ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
4 लेवल पर जांच के बाद पकड़ा गया
एक जांच अधिकारी के मुताबिक, 4 फ़रवरी के दिन दोहा ( Doha) से मुंबई एक फ़्लाइट आई थी. इस फ्लाइट से एक यात्री उतरा था. फ़्लाइट से आए इस यात्री को केरल के कोझीकोडी (Kozhikode) एयरपोर्ट जाना था. यात्री की पहचान फ़ैसल परमबील के तौर पर की गई है. एक अधिकारी ने आगे बताया की लेवल- 4 पर जब फ़िज़िकल जांच की गई तब उसके बैग से पुलिस को एक लाइव बुलेट मिला जिसके बाद इस बात की जानकारी सीआईएसएफ़ और शहर पुलिस को दी गई.
पुलिस ने इस मामले में यात्री फ़ैसल के ख़िलाफ़ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 3 के तहत मामला दर्ज किया है. इस यात्री को लगेज चेक करने के लिए लेवल -1 भेजा गया. इसकी बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान चेक करने वाले को बैग में कुछ संदिग्ध चीज दिखाई दी. इसके बाद उसे बैग स्कैनिंग के लिए लेवल -2 भेजा गया. वहां भी यही इमेज उसके बैग में दिखाई दी. इस संदिग्ध इमेज देखने के बाद उसे लेवल -3 पर भेजा गया. इसके बाद फिर उसके बैग की फ़िज़िकल जांच के लिए लेवल- 4 में भेजा गया.
ये भी पढ़ेंः Mumbai Airport: महिला ने फ्लाइट में उतारे कपड़े, क्रू मेंबर्स को मारा मुक्का और उसपर थूका, मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार