मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरूवार को जिला अधिकारियों से कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखकर नये ऑक्सीजन प्लांट और दवाइयों को स्टॉक करके रखने के लिये योजना बनाने को कहा. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री ने जिला आयुक्तों, संभाग आयुक्तों और नगर आयुक्तों से वर्चुअल बैठक में कोरोना महामारी से उपजे हालात का जायजा लिया.


उन्होंने कहा, ''तीसरी लहर को रोकने के लिये टीकाकरण में तेजी लानी होगी. हमने 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को मुफ्त टीके लगाने का ऐलान किया है लेकिन उसकी आपूर्ति की योजना बनानी होगी.'' उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिये अनुमति दी जा चुकी है और जिला प्रशासन को सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य के लिये ऑक्सीजन का स्टॉक रहे.


इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि महाराष्ट्र में जुलाई-अगस्त में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आ सकती है. महाराष्ट्र में गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 66159 नये मामले दर्ज किये गए और 771 लोगों की मौत हो गई.


बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा रखा है. हर दिन अब साढ़े तीन लाख से ज्यादा केस आने लगे हैं. वहीं एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये संकट अभी थमने वाला नहीं है. 15 मई के करीब हर दिन देश में 8 से 10 लाख केस आ सकते हैं.


मिशीगन यूनिवर्सिटी में एपिडिमियोलॉजिस्ट और बायोस्टेटीशियन के प्रोफेसर भ्रमर मुखर्जी का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर का पीक मई के बीच में हो सकता है.


मुंबई में तीन दिनों के लिए रोका गया टीकाकरण अभियान, जानिए वजह