मुंबई: कोरोना से लड़ाई जीतने के लिए हर कोई मदद के हाथ बढ़ा रहा है. प्रधानमंत्री राहत कोष में लोग दान कर रहे हैं. ताकि इस संकट की घड़ी में देश में कोरोना को फैलने से रोक जा सके और लोगों की मदद की जा सके.


महाराष्ट्र के पालघर में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए कुछ बच्चों ने भी कोरोना पीड़ितों के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. पालघर जिले की बोइसर में किशिश, कमलेश सांखे और एक पांच साल की बच्ची ने अपना गुल्लक तोड़ दिया और कोरोना पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री सहायता कोष में पैसा जमा किया. उन्होंने कोरोना पीड़ितों के लिए गुल्लक में 7775 रुपये का की मदद राशि भेजी है. साथ ही बच्चों ने देश के लोगों से अपील की कि हर किसी को कोरोना पीड़ितों की मदद करनी चाहिए.


हालांकि देश भर से कोरोना से लड़ने के लिए लोगों ने मदद के हाथ बढ़ाये है और सरकार की मदद के लिए आगे आये है लेकिन इन बच्चों का योगदान सबके लिए एक सीख है. उन लोगों के लिए जो घर मे रह कर भी देश, सरकार की मदद नहीं कर रहे और अपनों के लिए खतरा बनने के लिए बेवजह घर के बाहर घूमने टहलने के लिए निकल रहे हैं.


ये भी पढ़ें-