BMC Election: महाविकास अघाड़ी से मोह भंग! खरगे से बोले मुंबई कांग्रेस चीफ- BMC चुनाव में अकेले लड़े पार्टी
BMC Election: भाई जगताप ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा कि बीते 2 सालों में अगर सड़क पर सबसे ज्यादा किसी पार्टी के कार्यकताओं ने आंदोलन किया है तो वो कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं.
Congress 138th Foundation Day: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने (28 दिसंबर) को अपना 138वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) मुबंई गए हुए थे. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप (Bhai Jagtap) ने खरगे के सामने आगामी बीएमसी चुनाव को अकेले लड़ने की इच्छा जताई है.
भाई जगताप ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा कि बीते 2 सालों में अगर सड़क पर सबसे ज्यादा किसी पार्टी के कार्यकताओं ने आंदोलन किया है तो वो कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा, ''पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं, इसीलिए मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष से यह विनती करता हूं कि हमें आगामी बीएमसी चुनाव में अकेले लड़ने की इजाजत दी जाए.'' जगताप ने कहा, ''यह इच्छा है, बाकी मल्लिकार्जुन खरगे जो निर्णय लेंगे वो उन्हें मान्य होगा. कांग्रेस पार्टी का महाविकास आघाड़ी से मोहभंग हो गया है.''
इस मौके पर ये दिग्गज रहे मौजूद
कांग्रेस पार्टी के 138वें स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, केसी वेणुगोपाल, एचके पाटिल, अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नाना पटोले समेत कई बड़े नेता मैजूद थे.
पार्टी के स्थापना दिवस पर दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था. स्थापना दिवस पर कांग्रेस मुख्यालय में सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं की उपस्थिति रही.
कब हुई थी कांग्रेस पार्टी की स्थापना?
बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर, 1885 को बॉम्बे (मुंबई) में हुई थी. इसके संस्थापकों में एओ ह्यूम, दादा भाई नौरोजी और दिनशा वाचा शामिल थे. उस वक्त हाई कोर्ट के वकील व्योमेश चन्द्र बनर्जी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था.
यह भी पढ़ें