मुंबई: 28 दिसंबर के दिन कांग्रेस ने अपने स्थापना दिवस पर मुंबई में बीजेपी सरकार के खिलाफ भारत बचाओ, संविधान बचाओ नारा लगाते हुए विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च में कांग्रेस के शीर्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बाला साहब थोराट, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे पृथ्वीराज चव्हाण और अशोक चव्हाण भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में हाथों में तिरंगा लिए हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे जो केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जोरदार नारेबाजी लगा रहे थे.
मुंबई के जिस तेजपाल सभागृह में आज से 135 साल पहले 1885 में कांग्रेस की स्थापना हुई थी कांग्रेस ने उसी जगह से सरकार के खिलाफ मोर्चा शुरू किया. कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी मलिकार्जुन खड़गे ने लोगों को याद दिलाया कि आज जो आजादी के दिन हम देख रहे हैं ये कांग्रेस की वजह से है. संविधान भी कांग्रेस ने बाबा साहब के नेतृत्व में बनाया था. खड़गे ने केंद्र सरकार पर संविधान को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए कहा, यह सरकार ऐसे-ऐसे कानून बना रही है जिससे सामाजिक ताना-बाना बिगड़ रहा है. मुंबई में कांग्रेस की स्थापना को याद करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी कहा कि मुंबई ऐसा शहर है जहां उसूलों के लिए जो भी मूवमेंट हुए वह अपने मुकाम तक पहुंचे. उन्होंने बीजेपी पर धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करके देश को बांटने का आरोप लगाया. खड़गे ने कहा कि 6 सालों में बीजेपी ने देश को बर्बाद कर दिया है.
यह भी पढ़ें-
केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में जारी हुआ छुट्टियों का नया कैलेंडर