मुंबई: झप्पी के बहाने BJP पर हमलावर कांग्रेस, होर्डिंग पर लिखा- नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे
पार्टी की मुंबई इकाई की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर में राहुल गांधी पीएम मोदी को झप्पी देते नजर आ रहे हैं. वहीं इस पोस्टर पर लिखा है 'नफरत से नहीं, प्यार से जीतेंगे..'
![मुंबई: झप्पी के बहाने BJP पर हमलावर कांग्रेस, होर्डिंग पर लिखा- नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे Mumbai Congress launches new poster with rahul gandhi and pm modi मुंबई: झप्पी के बहाने BJP पर हमलावर कांग्रेस, होर्डिंग पर लिखा- नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/22124112/mumbai.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव के दौरान संसद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पीएम मोदी को दी गई झप्पी पर पहले ही काफी राजनीति हो चुकी है. मीडिया की सुर्खियों से लेकर सोशल मीडिया के गलियारों में भी संसद के भीतर की इस घटना ने जमकर लोगों का ध्यान खींचा. इस बीच अब कांग्रेस की मुंबई इकाई ने झप्पी का राजनीतिक लाभ लेने का मन बना लिया है.
मुंबई कांग्रेस ने जारी किया नया पोस्टर
दरअसल, मुंबई कांग्रेस की ओर से एक ताजा पोस्टर जारी किया गया है. पार्टी की मुंबई इकाई की ओर से जारी पोस्टर में राहुल गांधी पीएम मोदी को झप्पी देते नजर आ रहे हैं. इस खास तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए मुंबई कांग्रेस ने इस पोस्टर पर लिखा है 'नफरत से नहीं, प्यार से जीतेंगे..'
इलाहाबाद कांग्रेस भी झप्पी को बता चुकी है राहुल का संस्कार मुंबई कांग्रेस से पहले इलाहाबाद कांग्रेस के महासचिव हसीब अहमद ने भी राहुल गांधी की झप्पी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया था. इस पोस्टर के जरिये राहुल गांधी को न सिर्फ संस्कारी बताया गया, बल्कि जातीय कार्ड खेलते हुए उन्हें जनेऊधारी भी लिखा गया है. नेहरू- गांधी परिवार के पैतृक शहर इलाहाबाद के कांग्रेस नेताओं द्वारा जारी किये गए पोस्टर में सबसे ऊपर बड़े अक्षरों में संस्कार लिखा गया.Mumbai Congress put up posters of Rahul Gandhi hugging PM Modi in Lok Sabha during #NoConfidenceMotion debate pic.twitter.com/z8cjlIyGs9
— ANI (@ANI) July 22, 2018
![मुंबई: झप्पी के बहाने BJP पर हमलावर कांग्रेस, होर्डिंग पर लिखा- नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/22071122/up.jpg)
आपको बता दें कि राहुल गांधी की इस झप्पी पर पीएम मोदी संसद में जवाब भी दे चुके हैं. उन्हेंने कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी सीट से उठकर पीएम मोदी के पास जाने और उन्हें गले गलाने पर पलटवार किया. पीएम ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को पीएम की कुर्सी तक पहुंचने की जल्दी है, इतनी जल्दी की वो संसद में पीएम मोदी की कुर्सी के पास आकर उन्हें उठने के लिए कह रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)