दादर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर चैत्यभूमि रखने की कांग्रेस ने की मांग, भीम आर्मी ने किया आंदोलन
Mumbai News: मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इससे पहले एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन का बदलने के लिए केंद्र सरकार से संपर्क किया गया था. नाम बदलने के पक्ष में भीम आर्मी ने आंदोलन भी किया.
Dadar Railway Station: मुंबई का दादर इलाका इतिहास से भरा हुआ है. यहां शिवाजी पार्क मैदान, दादर चौपाटी और भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर की महापरिनिर्वाण स्थल है, जिसे चैत्यभूमि भी कहा जाता है.
बीते दिन महापरिनिर्वाण दिवस, बाबासाहेब आंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि के मौके पर हजारों की संख्या में अनुयायी मुंबई के दादर इलाके में पहुंचे थे. इस दौरान भीम आर्मी की ओर से दादर स्टेशन का नाम बदलकर चैत्यभूमि रखने की मांग की गई. इसे लेकर भीम आर्मी ने आंदोलन भी किया.
दादर रेलवे स्टेशन के नाम बदलने की मांग
मुंबई कांग्रेस ने भीम आर्मी की इस मांग का साथ दिया. मुंबई कांग्रेस का कहना है कि पहले राज्य सरकार ने एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रभादेवी (स्टेशन) करने के लिए केंद्र से संपर्क किया था. इस वजह से दादर रेलवे स्टेशन का नाम भी चैत्यभूमि रखा जाना चाहिए.
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा?
कांग्रेस की मुंबई इकाई की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने बुधवार को चैत्यभूमि पर डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले राज्य सरकार ने एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रभादेवी (स्टेशन) करने के लिए केंद्र से संपर्क किया था. इसी तरह जब ओशिवारा में एक नया रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा था, तब उसका नाम राम मंदिर रखा गया."
वर्षा गायकवाड़ ने कहा ये मांग काफी पुरानी
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम इस पर गौर करें तो दादर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर चैत्यभूमि करने की भीम आर्मी की मांग काफी पुरानी है.’’ इससे पहले महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मुंबई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ दादर चैत्यभूमि जाकर भीम वंदना की. इस मौके पर वहां स्वास्थ्य शिविर, मुफ्त चश्मे का वितरण, आर्ट गैलरी जैसे कई आयोजन हुए.