मुंबई: मुंबई से सटे विरार पुलिस स्टेशन के कॉन्स्टेबल ने मानवता की मिसाल पेश की है. कांस्टेबल ने अपने खर्च पर एक शख्स का अंतिम संस्कार करवाया. कॉन्स्टेबल सुभाष शिंदे ने मानवता की मिसाल पेश की. इलाके के लोग सुभाष की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल, 6 मई को सुभाष को एक फ़ोन आया. उन्हें जानकारी मिली कि विरार में रहने वाले एक रियल एस्टेट एजेंट प्रमोद खरे की मौत उनके फ्लैट में मौत हो गई है. प्रमोद खरे बिना परिवार के अपने फ्लैट में अकेले रहते थे. पोस्टमॉर्टम से पता चला कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है.
सुभाष ने खरे के परिजनों का पता लगाया और उन्हें खरे की मौत की जानकारी दी. खरे के परिवार के लोग दिल्ली में रहते हैं जो लॉकडाउन की वजह से पहुंच नहीं पाए. परिवार ने विरार पुलिस के सिपाही सुभाष शिंदे से गुजारिश की कि वह खरे का अंतिम संस्कार कर दें.
इसके बाद शिंदे ने अपने जेब खर्च से खरे का रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया. परिजन के अनुरोध पर उन्होंने वीडियो कॉल कर खरे के परिवार के लोगों को उनका अंतिम दर्शन भी कराया. शिंदे ने इन सबमें अपनी जेब से 2 हजार रुपये लगाए थे लेकिन जब खरे के परिजन ने उन्हें यह पैसे लौटाने की कोशिश की तो उन्होंने उसे लेने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें-
कोरोना के साथ देश में गर्मी का कहर, उत्तर भारत के कई हिस्सों में लू को लेकर 'रेड अलर्ट' जारी