कोरोना वायरस: मुंबई पुलिस का बड़ा फैसला, 55 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसवाले नहीं करेंगे ड्यूटी
दो दिन पहले कोरोना वायरस के चपेट में आने से 25 अप्रैल को मुंबई में 57 साल के पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई थी.महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 8 हजार 590 मामले हैं. वहीं अबतक 369 लोगों की मौत हो चुकी हैं. हालांकि 1282 लोग ठीक भी हुए हैं.
मुंबई: देश में जानलेवा कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. राज्य की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज हैं. इस महामारी की चपेट में आकर तीन पुलिसवाले भी अबतक दम तोड़ चुके हैं. पुलिसवालों को कोरोना से बचान के लिए अब मुंबई पुलिस ने 55 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसवालों से ड्यूटी न कराने का फैसला लिया है.
तीन पुलिसवालों की मौत के बाद लिया फैसला
मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने बताया है कि प्रशासन ने ये फैसला अपने तीन पुलिसवाले साथियों को मौत के बाद किया है. राज्य में अबतक करीब 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस के शिकार हुए हैं. इनमें से करीब 40 सिर्फ मुंबई से हैं.
25 अप्रैल को हुई थी 57 साल के पुलिसकर्मी की मौत
बता दें कि वायरस के चपेट में आने से 25 अप्रैल को मुंबई में 57 साल के पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई थी. कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका कस्तुरबा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. पुलिस कांस्टेबल के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया था और कोरोना टेस्ट कराया गया था.
महाराष्ट्र में अबतक सबसे ज्यादा लोगों की मौत
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 8 हजार 590 मामले हैं. वहीं अबतक 369 लोगों की मौत हो चुकी हैं. हालांकि 1282 लोग ठीक भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: नीति आयोग सील, निदेशक स्तर का अधिकारी पाया गया कोरोना पॉजिटिव
आंकड़े: कोरोना वायरस से स्पेन और इटली को मिलने लगी राहत, मामलों और मौतों में आने लगी कमी