Mumbai Cruise Drug Case: कार्डेलिया क्रूज (Cordelia Cruise) ड्रग्स मामले में कथित तौर से हुई वसूली की जांच पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. मुंबई पुलिस एक SET (Special Enquiry Team) बनाकर जांच कर रही थी लेकिन अब SET द्वारा की जा रही जांच पर मुंबई पुलिस ने फिलहाल ब्रेक लगा दिया है. मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि वसूली और घूस के बीच के बहुत ही छोटे से अंतर की वजह से इस मामले की जांच को फिलहाल रोकना पड़ा. आपको बता दें कि ये जांच बंद नहीं की गई है सिर्फ अगले आदेश तक जांच को रोका गया है. जांच रोकने का दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा कई समन भेजने के बाद भी अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) अपना बयान दर्ज करवाने पुलिस के सामने अबतक नहीं आई हैं. 


क्रूज ड्रग्स केस में कथित वसूली की जांच पर फिलहाल रोक


इसके अलावा मुंबई पुलिस NCB की विजिलेंस टीम द्वारा की जाने वाली जांच की रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. एक अधिकारी ने बताया पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) अपने स्वास्थ्य का कारण बताते हुए पुलिस के सामने बयान दर्ज करवाने नहीं आई. मुंबई पुलिस ने पिछले महीने ही SET (Special Enquiry Team) का गठन किया था. इसके अलावा कानूनी सलाह भी ली पर जब तक पूजा ददलानी पुलिस को बयान नहीं देती तब तक इस मामले में किसी भी तरह से FIR दर्ज नहीं किया जा सकती है. पुलिस ने बताया कि पूजा को SET किसी भी तरह का कानूनी दबाव डालकर पूछताछ के लिए नहीं बुला सकती क्योंकि SET सिर्फ इनक्वायरी कर रही है ना की किसी FIR की जांच. इसी वजह से मुंबई पुलिस ने SET की जांच पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है और कानूनी सलाह ले रही है.


आपको बता दें कि क्रूज ड्रग्स मामले के एक स्वतंत्र पंच प्रभाकर शैल (Prabhakar Sail) ने आरोप लगाया था कि केपी गोसावी (KP Gosavi) ने आर्यन खान पर कानूनी कार्रवाई न करने के लिए पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) से पैसे लिए थे. सैम डिसूजा ने मुंबई पुलिस को अपने बयान में बताया कि उसने ही KP गोसावी को पूजा ददलानी से मिलवाया था. गोसावी ने डिसूजा को बताया था कि आर्यन के पास से ड्रग्स नहीं मिला और वो उसकी मदद कर सकता है और गोसावी ने ही सैम को ददलानी से मिलवाने को बोला था. जब सैम को पता चला कि गोसावी धोखेबाज है तब उसने वो सारे पैसे उससे रिकवर किए और ददलानी को वापस कर दिए. 


सैम डिसूजा ने मुंबई पुलिस को बताया कि सुनील पाटिल ने उसे संपर्क कर पूछा था कि क्या उसके संपर्क में NCB के अधिकारी हैं, जिसके बाद सैम ने उसे NCB के अधिकारी का नाम भेजा था. पाटिल ने सैम को कहा था कि दो लोग जिनके नाम KP गोसावी और मनीष भानुशाली है वो उसे कार्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले में संपर्क करेंगे. 2 अक्टूबर को 8 बजे सैम ताज प्रेसीडेंसी होटल में था तभी सुनील पाटिल ने उसे कहा कि एक बहुत प्रभावशाली शख्स को क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है जिसे वेरिफाई करने की जरूरत है. शुरुआत में सैम ने कहा था कि वो व्यस्त है, इस वजह से वो नहीं जा सकता पर सुनील पाटिल के बहुत बार बोलने की वजह से वो ग्रीन गेट गया.


ग्रीन गेट पर वो मनीष भानुशाली और KP गोसावी से मिला उन लोगों ने सैम को NCB के अधिकारियों से मिलवाने के लिए उसे शुक्रिया कहा, जहां गोसावी ने उसे कहा कि आर्यन खान (Aryan Khan) प्रभावशाली व्यक्ति है जिसे गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद सैम ने इसकी जानकारी पाटिल को दी. जिसके बाद पाटिल ने गोसावी को फॉलो करने को कहा. जिस दौरान गोसावी लगातार पाटिल के संपर्क में था. 


गोसावी ने पाटिल से कहा आर्यन को पूजा ददलानी से बात करना है और गोसावी ने सैम से कहा कि उसके पास से ड्रग्स नहीं मिला है और वो बेगुनाह है. जिसके बाद ही गोसावी ने सैम से कहा कि आर्यन को राहत मिल सकती है और पूजा से संपर्क करने को कहा. सैम डिसूजा ने इसके बाद गोसावी से कहा कि वो पूजा ददलानी से सम्पर्क करने की कोशिश करेगा. जिसके बाद सैम ने एक दोस्त की मदद से पूजा से सम्पर्क किया. गोसावी ने ददलानी को एक लिस्ट दिखायी जिसमें आर्यन का नाम नहीं था और कहा कि आर्यन के पास से ड्रग्स नहीं मिला है इसलिए आर्यन को इस हालात से निकाला जा सकता है. 


सैम को 3 अक्टूबर को पता चला कि आर्यन खान के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है जिसके बाद उसने पाटिल को कॉल किया तब पाटिल ने बताया कि गोसावी ने ददलानी से 50 लाख रुपये लिए हैं. सैम को खबरों से पता चला कि गोसावी फ्रॉड आदमी है जिसके बाद सैम ने गोसावी से पैसे वापस लिए और उसे ददलानी को वापस कर दिए.