Mumbai Coronavirus Update: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. हालांकि शनिवार को मुंबई में शुक्रवार के मुकाबले कोरोना के मामलों में थोड़ी सी कमी दर्ज की गई है. आज मुंबई में 20 हज़ार 318 नए कोरोना मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जबकि शुक्रवार को 24 घंटों के दौरान 20 हज़ार 971 कोरोना संक्रमित मिले थे.


पिछले 24 घंटों के दौरान मुंबई में 5 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत हुई है. फिलहाल शहर में 1 लाख 6 हज़ार 37 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं. सरकार के मुताबिक 21.4 फीसदी बेड पर इस वक्त मरीज़ हैं. बीएमसी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में मुंबई में 6 हज़ार 3 मरीज़ ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 7 लाख 70 हज़ार 56 हो गई है. आज मुंबई में डबलिंग रेट 47 दिन रहा.


एक हफ्ते में ऐसे बढ़े केस


07  जनवरी- 20971 
06 जनवरी- 20181
05 जनवरी- 15166 
04 जनवरी- 10860
03 जनवरी- 8082
02 जनवरी- 8063
01 जनवरी- 6347


महाराष्ट्र में कितने केस?


महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 41 हज़ार 434 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 9 हज़ार 671 लोग डिस्चार्ज हुए और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इस वक्त राज्य में 1 लाख 73 हज़ार 238 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.


ओमिक्रोन के कितने केस आए? 


कोरोना के सामान्य मामलों के साथ साथ महाराष्ट्र में ओमिक्रोन से संक्रमित होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. आज ओमिक्रोन के 133 नए मामले सामने आए. राज्य में अब तक ओमिक्रोन के कुल 1 हज़ार 9 मामले दर्ज़ किए जा चुके हैं.


क्या लगेगा लॉकडाउन?


कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच आज मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री का मानना है कि कोई भी लॉकडाउन (Lockdown) नहीं लगाया जाना चाहिए, लेकिन लोग अभी भी कोरोना को लेकर गंभीर नहीं हैं और मास्क नहीं पहन रहे हैं. लोगों को कोरोना के सभी नियमों का पालन करना चाहिए. आज रेस्टोरेंट, होटल आदि में बैठने की क्षमता पर फैसला हो सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल वीकेंड कर्फ्यू को लेकर भी कोई फैसला नहीं लिया गया है.


Assembly Election 2022 Date: पांच राज्यों में चुनावी शंखनाद, 10 मार्च को नतीजे, जानें यूपी-पंजाब-उत्तराखंड-गोवा और मणिपुर में कब पड़ेंगे वोट


Punjab New DGP: वीके भावरा होंगे पंजाब के नए डीजीपी, Siddharth Chattopadhyaya की लेंगे जगह