मुंबई: मुंबई में एक कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौट आया है. अमेरिका में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करने वाले ये शख्स 6 मार्च को अमेरिका से पेरिस होते हुए मुंबई लौटे थे. मुंबई आने के बाद उनकी तबियत खराब होने लगी और सर्दी, जुखाम और सांस लेने में तकलीफ होने लगी.
मरीज शख्स को कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया. मरीज के वेंटिलेटर पर होने से मुंबई के जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिससे बाद मरीज 31 मार्च को ठीक होकर घर लौट गए. मरीज की पत्नी और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव थे वह भी अब ठीक हो गए हैं. लेकिन अस्पताल की दो नर्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद चिंता बढ़ गई है.
अस्पताल को संदेह है कि मरीज की देख-रेख करने वाली नर्स और हाउस कीपिंग स्टाफ भी संक्रमित हो गए. अभी अस्पताल में अस्पताल की ही नर्स कोरोना पॉजिटिव हैं. जिनका इलाज चल रहा है. अब अस्पताल के सभी नर्स और हाउस कीपिंग स्टाफ का टेस्ट कराया गया है जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. अस्पताल के स्टाफ को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा भी दी गई है.
वहीं अस्पताल ने दो दिन पहले अपनी OPD सेवाएं तत्काल रूप से बंद कर दी हैं. अस्पताल सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के लिए खुला है. पूरे अस्पताल को डिसइनफेक्ट किया जा रहा है. चिंता इस बात की है कि पिछले 12 दिनों में कई मरीज और डॉक्टरों का जसलोक में आना जाना लगा था.
जसलोक हॉस्पिटल के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ओम श्रीवास्तव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा,'' 37 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज जसलोक अस्पताल में भर्ती थे जो वेंटिलेटर पर थे पर अब वो एकदम स्वस्थ होकर अपने घर पर हैं. ऐसे में कोरोना से डरने की नही लड़ने की जरूरत है.''
ये भी पढ़ें
Coronavirus: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दूसरी बार हुआ कोरोना टेस्ट, नेगेटिव आई रिपोर्ट
Coronavirus Full Updates: देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 2543, अब तक 53 की मौत