Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. गुरुवार को मुंबई (Mumbai) में कोविज-19 (Covid-19) के 1201 नए मरीज सामने आए हैं जो कि 30 जून के बाद मिले सर्वाधिक केस हैं. बड़ी संख्या में नए मामले सामने आने के बाद शहर में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 5712 तक पहुंच गया है. गुरुवार को मुंबई में 681 मरीज ठीक भी हुए हैं. साथ ही दो मरीजों की मौत भी हुई है. महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी में 30 जून को संक्रमण के 1,265 मामले दर्ज किए गए थे और एक मरीज की मौत हुई थी. इसके बाद से मामलों में कमी दर्ज की गई थी.


बीएमसी ने कहा कि गुरुवार को नए केस मिलने के बाद शहर में कुल मामलों की संख्या 11,35,680 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 19,670 हो गया है. इससे पहले बुधवार को शहर भी में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आए थे. बुधवार को मुंबई में कोरोना के 975 नए मामले दर्ज किए गए थे. ये 31 जुलाई के बाद मिले सबसे ज्यादा केस थे. बुधवार को दो मरीजों की मौत भी हुई थी.


दो दिनों में चार गुणा मामले बढ़े


वहीं मंगलवार को मुंबई में 332 नए मामले दर्ज किए गए थे. शहर में दो दिनों के अंदर ही नए मामलों में लगभग चार गुणा तेजी आई है. मुंबई में रिकवरी रेट 97.8 प्रतिशत है. वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 1,800 नए मामले दर्ज किए थे. साथ ही 6 मरीजों की मौत हुई थी. इसके अलावा 2,182 मरीज ठीक हुए थे. बुधवार तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य में केस कैजुअल्टी रेट 1.83 फीसदी था, जबकि रिकवरी रेट 98.02 फीसदी था. 


देश में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस


देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना (Corona) के 12,608 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद कुल मामलों का आंकड़ा 4,42,98,864 हो गया है. देश में पिछले 24 घंटों में 72 मरीजों की मौत भी हुई है जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,27,206 हो गई है. देश में सक्रिय मामले 1,01,343 हैं. वहीं बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,36,70,315 हो गई है. 


ये भी पढ़ें- 


Coronavirus: 'नहीं कह सकते कि कोरोना यहां नहीं है, मौत के आंकड़ों में हो रहा है इजाफा', जानें क्या कुछ बोले WHO चीफ?


Coronavirus Case: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, देश में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 12608 नए मामले, 5.27 लाख तक पहुंचा मौत का आंकड़ा