Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1411 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है. पिछले दो दिनों तक यह आंकड़ा 1400 से कम था, लेकिन एक बार फिर संक्रमण में बढ़ोतरी देखने को मिली है. राहत की बात यह है कि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या है. जो लोग पिछले 24 घंटों में संक्रमित हुए हैं, उनमें से 187 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शहर में अब एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 12187 रह गई है. अच्छी बात यह है कि मुंबई में इस वक्त एक भी एक्टिव कंटेनमेंट जोन नहीं है. जबकि 13 इमारतों को संक्रमण की वजह से सील किया गया है. मुंबई में 37577 बेड्स में 2434 बेड फिलहाल उपयोग में हैं, जबकि बाकी खाली हैं.
पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर एक नजर
23 जनवरी: पॉजिटिव केस 2,550 मिले, जबकि 13 लोगों की मौत हुई.
24 जनवरी: पॉजिटिव केस 1,857 मिले, जबकि 11 लोगों की मौत हुई.
25 जनवरीः पॉजिटिव केस 1,815 मिले, जबकि 10 लोगों की मौत हुई.
26 जनवरी: पॉजिटिव केस 1,858 मिले, जबकि 13 लोगों की मौत हुई.
27 जनवरी: पॉजिटिव केस 1,384 मिले, जबकि 12 लोगों की मौत हुई.
28 जनवरी: पॉजिटिव केस 1,312 मिले, जबकि 10 लोगों की मौत हुई.
मौतों की संख्या में नहीं हो रही कमी
मुंबई में पिछले कुछ सप्ताह में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है, लेकिन मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा. पिछले 7 दिनों में 80 लोग संक्रमण की वजह से जान गंवा चुके हैं. इस मामले पर बीएमसी का कहना है कि जिन लोगों की मौतें हो रही हैं, वे कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. अगले कुछ दिनों में मौतों की संख्या में भी कमी आ जाएगी.
22 साल बाद कैसे करोड़ों का हो गया लाखों का सोना, Mumbai का ये मामला पढ़कर हैरत में पड़ जाएंगे आप