मुंबई: देशभर में शनिवार 16 जनवरी से कोरोना की वैक्सीन लगाने की शुरुआत होगी. मुंबई में भी सुबह 11 बजे के बाद वैक्सीनेशन की शुरुआत हो जाएगी. बीएमसी ने शुक्रवार के दिन दोपहर में ही मुंबई के 9 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन का वितरण का काम कर दिया है. बीएमसी को कोविशील्ड की कुल 1 लाख 39 हजार 500 वैक्सीन की डोज़ पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट से मिली है. बीएमसी के पास कुल 1 लाख 30 हजार लोगों का वैक्सीनेशन के लिए रेजिस्ट्रेशन हो चुका है.
मुम्बई महानगर पालिका के मुताबिक, कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बीएमसी में 7 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है, जबकि और 10 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की ट्रेनिंग चल रही है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बीएमसी मुंबई में 3 फेज में टीकाकरण अभियान चलाएगी. पहले फेज में स्वास्थ्य कर्मी, दूसरे फेज में फ्रंटलाइन वर्कर्स ( सफाई कर्मचारी, पुलिस ) और तीसरे फेज में 50 साल से अधिक उम्र के और 50 साल से कम उम्र के ऐसे लोग जो अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी.
मुम्बई महानगर पालिका के मुताबिक, मुंबई बीएमसी ने कुल 9 कोविड वैक्सीन केंद्र बनाए हैं, जिसमें परेल स्थित KEM अस्पताल, सायन स्थित लोकमान्य तिलक अस्पताल, मुंबई सेंट्रल स्थित नायर अस्पताल, विलेपार्ले स्थित कूपर अस्पताल, बांद्रा स्थित भाभा अस्पताल, सांताक्रुज स्थित VN देसाई अस्पताल, घाटकोपर राजेवाड़ी अस्पताल, कांदिवली स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अस्पताल शामिल हैं. ये सब बीएमसी के अस्पताल हैं, इसके साथ ही BKC में बने जम्बो कोविड सेंटर को ही कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. BKC कोविड वैक्सीनेशन का उद्धघाटन सीएम उद्धव ठाकरे करेंगे.
फ़िलहाल 9 कोविड वैक्सीनेशन केंद्र बीएमसी ने बनाए हैं. आने वाले दिनों में इसमें 63 वैक्सीनेशन केंद्र और जोड़े जाएंगे, जिसका काम अभी चल रहा है. इनके इस्तेमाल से बीएमसी का प्रतिदिन 50 हजार लोगों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य है. कांजुर में बन रहे मुंबई के सबसे बड़े कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का काम भी जल्द पूरा हो जाएगा. इस सेंटर की क्षमता 90 लाख वैक्सीन के डोज़ रखने की है. बीएमसी ने कहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन के बाद भी लोगों को मास्क, सैनिटाइज़र, सामाजिक दूरी का खयाल रखना होगा.
ये भी पढ़ें:
बिहार में सफाई कर्मचारी को लगेगा कोरोना का पहला टीका, वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी