मुबंई: कोविड-19 के केस मुबंई में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अनुसार सोमवार को 1201 नए केस मिलने के साथ ही मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 85,326 हो गई है. जबकि 39 नई मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 4,935 हो गया है.
पिछले 24 घंटों में 1269 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया. इसके साथ मरीजों की ठीक होने संख्या 57,152 हो गई .
मुंबई में फिलहाल 23,249 एक्टिव केस हैं. बीएमसी के अनुसार 762 संदेह वाले नए मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.मुंबई का रिकवरी रेट अब 67 फीसदी और केसों के डबल होने की रेट 44 दिन हो गई है. केसेज की ऑवरओल ग्रोथ रेट 1.60 फीसदी है.
बीएमसी के डाटा के अनुसार, के-ईस्ट, जी-नॉर्थ और पी-नॉर्थ वार्ड में 5000 से अधिक केस हैं. के-ईस्ट (अंधेरी पूर्व) वार्ड में 5,715 केस हैं. जी-नॉर्थ (दादर, माहिम और धारावी) में 5,217 केस हैं जबकि पी-नॉर्थ (मलाड) वार्ड में 5,129 केस हैं. बी वार्ड (डोंगरी) में सबसे कम 799 केस हैं. ई वार्ड (बायकुला) में एक्टिव केसों की संख्या 3,336 है. बी और सी वार्डों में क्रमशः 229 और 267 एक्टिव केस हैं.
बीएमसी के अनुसार सबसे अधिक 382 मौतें जी-नॉर्थ वार्ड में हुईं हैं और ए-वार्ड में सबसे कम 48 मौतें हुईं. इधर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार को कोविड-19 के उपचार की सुविधा वाले चार नए केंद्रों का उद्घाटन करेंगे जो कि महालक्ष्मी रेसकोर्स, दहिसर, मुलुंड और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में स्थित हैं. इनमें कुल 3520 बेड होंगे.
ये भी पढ़ें-
नियम कायदों में ढील के बाद आज से पर्यटक कर सकेंगे दुबई की यात्रा
दुनिया की सबसे खतरनाक सीरीयल किलर थी ये महरानी, लड़कियों के खून से नहाया करती थी