मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, सिर्फ मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 के पार जा चुकी है. वरली कोलीवाड़ा, धारावी जैसे इलाके कोरोना हॉटस्पॉट बने हुए है. हॉटस्पॉट के इलाके पूरी तरह सील कर दिए गए हैं. वहीं अब इन इलाकों में निगरानी, जरूरी सूचना पहुंचाने के लिए ड्रोन कैमरे और ड्रोन से जोड़कर लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है.


आज मुंबई के वरली कोलीवाड़ा इलाके में गृहमंत्री अनिल देशमुख और मुंबई के सहपुलिस आयुक्त विनय चौबे ने कोरोना के हॉटस्पॉट बने वरली कोलीवाड़ा इलाके में ड्रोन कैमरे से निगरानी और ड्रोन से जोड़कर लाउड स्पीकर के जरिए दिए जा रहे निर्देश का डेमो देखा. वरली के गली कूचों में लोग पालन कर रहे है या नहीं, इसपर निगरानी रखने में आसानी हो रही है.


प्रदेश के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि महाराष्ट्र में पुलिस संख्याबल के मुताबिक 950 नागरिकों पर एक पुलिसकर्मी मौजूद है, नए और आधुनिक ड्रोन की मदद से
दुर्गम जगहों पर तेजी से निगरानी रखने में आसानी होगी. लोगों को घर बैठे जरूरी जानकारी देने में आसानी होगी.


उन्होंने कहा, संवेदनशील संक्रमण की जगहों पर पुलिस और संबंधित विभाग को मदद मिलेगी. राज्य में कोरोना पीड़ितों के साथ साथ राज्य के पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी है. इस उद्देश्य से ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Lockdown 2: अमित शाह बोले- अन्न, दवाई और रोजमर्रा की चीज़ों का पर्याप्त भण्डार, परेशान होने की जरूरत नहीं

लॉकडाउन 2: पीएम मोदी के एलान के बाद रेलवे का बड़ा फैसला- यात्री ट्रेनों का संचालन भी 3 मई तक बंद