मुंबई: देश का कोरोना कैपिटल बन चुकी मुंबई के लिए एक अच्छी खबर है. मुंबई के सभी हॉटस्पॉट जोन में कोरोना का ग्रोथ रेट 50 फीसदी घटकर 3 फीसद हो गया है. मुंबई के लिए ये बेहद सकारात्मक तस्वीर है.


मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना का ग्रोथ रेट कम होता जा रहा है. इससे मुंबई के लिए एक उम्मीद भी जगती है कि कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा टल सकता है. बीएमसी की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार मुंबई में केवल तीन विभाग ऐसे हैं, जहां कोरोना ग्रोथ रेट 5 फीसद से ज्यादा है.


ये हैं ज्यादा ग्रोथ रेट वाले तीन विभाग


पी उत्तर- मालाड, मालवणी, दिंडोशी- 6.2 फीसद
आर उत्तर- दहिसर - 5.7 फीसद
आर साउथ- कांदिवली- 5.6 फीसद


बचे हुए सभी विभाग में कोरोना ग्रेथ रेट 5 फीसद से कम हो गए हैं. खासकर वर्ली, धारावी और बांद्रा के विभाग हॉटस्पॉट में शामिल थे. जानकारों के मुताबिक कन्टेनमेंट जोन में बदले नियम, सख्ती से नियमों का पालन और प्रवासी मजदूरों के वापस अपने राज्यों में जाने से इन हॉटस्पॉट की स्थिति में सुधार आया है.


नजर डालते हैं मुंबई के हॉटस्पॉट की मौजूदा स्थिति पर


जी नॉर्थ- धारावी, दादर, माहिम- 3416 मरीज, 1990 ठीक हुए


एल वॉर्ड- कुर्ला परिसर- 3026 मरीज, 1372 मरीज ठीक हुए


के ईस्ट- अंधेरी पूर्व, जोगेश्वरी- 2994 मरीज, 1187 ठीक हुए


एफ नॉर्थ- सायन, माटुंगा परिसर- 2882 मरीज , 1298 ठीक हुए


ई वॉर्ड- भायखला विभाग- 2852 मरीज, 1440 मरीज ठीक हुए


के वेस्ट- अंधेरी पश्चिम परिसर- 2740 मरीज, 1320 ठीक हुए


एच इस्ट- बांद्रा पूर्व, वाकोला, कलानगर से सांताक्रुझ- 2610 मरीज, 1201 ठीक हुए


एफ साऊथ- परेल, शिवडी- 2473 मरीज, 927 ठीक हुए


ये भी पढ़ें:


मुंबईः बड़ी लापरवाही, BMC अस्पताल से लापता हुए 80 साल के कोरोना पेशेंट, रेलवे स्टेशन पर मिला शव


कोरोना संक्रमण के मामलों में मुंबई ने चीन के वुहान को पीछे छोड़ा, महाराष्ट्र में कुल केस 90 हजार के पार