Mumbai Cruise Drugs Case: शाहरुख के बेटे आर्यन खान को नहीं मिली बेल, अब इतने दिन बिताने ही होंगे जेल में
Cruise Drugs Case: आर्यन खान की ओर से उनके वकील अगले दो दिनों तक कोर्ट में ज़मानत अर्जी नहीं लगा सकेंगे. इसकी वजह ये है कि कल दूसरा शनिवार है, इसलिए सेशन कोर्ट बंद रहेगा और उसके अगले दिन भी रविवार है.
Cruise Drugs Case: क्रूज़ ड्रग्स मामले में फंसे अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अगले दो दिन जेल में बिताना ही होगा. आर्यन के वकील की ओर से मुंबई के किला कोर्ट में लगाई गई ज़मानत याचिका को आज कोर्ट ने खारिज कर दिया. ऐसे में साफ हो गया है कि अगले दो दिनों तक आर्यन आर्थर रोड जेल में ही रहेंगे.
दरअसल आर्यन खान की ओर से उनके वकील अगले दो दिनों तक कोर्ट में ज़मानत की अर्ज़ी नहीं लगा सकेंगे. इसकी वजह ये है कि कल दूसरा शनिवार है, इसलिए सेशन कोर्ट बंद रहेगा और उसके अगले दिन भी रविवार है. तो ऐसे में अब सोमवार को ही ज़मानत की अर्ज़ी दायर हो सकेगी.
जेल में क्वारंटीन सेल में रखे गए आर्यन
आर्यन खान और अरबाज़ मर्चेंट को जेल में बने क्वारंटीन सेल में रखा गया है. इन सब की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन जेल की नई गाइडलाइंस के मुताबिक नए आरोपियों को 3 से 5 दिन के लिए क्वारंटीन सेल में रखा जाता है. अगर इन दोनों में कोरोना के लक्षण 3-5 दिनों में देखे जाते हैं तो इन्हे इसी सेल में रखा जाएगा. फिलहाल आर्यन और अरबाज दोनों नई जेल की पहली मंजिल पर बैरक नंबर 1 में बंद हैं.
कब हुई थी गिरफ्तारी
आपको बता दें कि गोवा जा रहे क्रूज पर तीन अक्टूबर को की गई छापेमारी के दौरान आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्जेंट को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था, जबकि बाकी पांच अन्य आरोपियों को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था. रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपियों को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर एम नेर्लिकर के समक्ष पेश किया गया. यहां से इन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
मनोहर लाल खट्टर ने किसानों पर ‘जैसे को तैसा’ वाले बयान पर जताया खेद, कहा- भंग न हो शांति