एंटीलिया केस: कोर्ट ने सचिन वाजे की NIA रिमांड 9 अप्रैल तक बढ़ाई, CBI भी करेगी पूछताछ
एंटीलिया केस में सचिन वाजे की रिमांड 9 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. अगले दो दिनों में सीबीआई की टीम भी सचिन वाजे से पूछताछ करेगी.
मुंबई: एंटीलिया केस में गिरफ्तार निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की एनआईए रिमांड कोर्ट ने 9 अप्रैल तक बढ़ा दी है. साथ ही आज एनआईए कोर्ट ने सीबीआई को सचिन वाजे से पूछताछ की इजाजत दी है. आदेश के मुताबिक, अगले दो दिनों में एनआईए कस्टडी में ही सीबीआई को वाजे से पूछताछ करने के लिए कहा गया है.
बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए मंगलवार को एक प्राथमिक जांच (PE) दर्ज की थी. सीबीआई ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर PE दर्ज किया. अधिकारियों ने कहा कि हाई कोर्ट ने आरोपों की प्राथमिक जांच करने के लिए सोमवार को सीबीआई को 15 दिन का समय दिया था.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए अनिल देशमुख पर लगे आरोपों की जांच के लिए आदेश दिए थे.
परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि अनिल देशमुख ने सचिन वाजे समेत अन्य अधिकारियों से बार और रेस्तराओं से 100 करोड़ रुपये की वसूली करने को कहा था.
25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के पास एक एसयूवी से जिलेटिन की छड़ें बरामद होने और फिर मनसुख हिरेन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद सचिन वाजे एनआईए की जांच के घेरे में आए थे. एनआईए ने वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया था.
CBI ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज की, मुंबई पहुंची टीम