मुंबई: कोरोना ने देश में सबसे ज्यादा मुंबई शहर में बरपाया है. यहां गुरुवार तक कुल 80 हजार 262 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि इस संक्रमण से 4,686 लोगों की मौत हुई है. बृहन्न मुंबई महानगरपालिका ने बताया कि शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,554 नए मामले सामने आए हैं जबकि 57 और लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.
ये लगातार दूसरा दिन है जब देश की औद्योगिक राजधानी में 1500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बीएमसी ने बताया कि 5,903 मरीज पिछले 24 घंटे में संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल से घर लौटे हैं. मुंबई में फिलहाल 24,882 लोगों का इलाज चल रहा है और 798 नए संदिग्ध मामले हैं.
वहीं मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के 19 नए मामले आने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,301 हो गई है. धारावी में महज 551 लोगों का इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र में अब तक 8053 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5537 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1 लाख 80 हजार 298 हो गई है. वहीं 198 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 8053 तक पहुंच गई है. प्रदेश के कुल पॉजिटिव मामलों में 79 हजार 075 एक्टिव केस हैं जबकि 93 हजार 154 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
मुंबई पुलिस ने बुधवार को मुंबई में सीआरपीसी की धारा 144 को लागू कर दी है. इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही या जमावड़े पर प्रतिबंध लागू होगा. आदेश में कहा गया है कि गैर जरूरी कामों के लिए गतिविधियों पर रोक बुधवार से लागू हो गई है और यह 15 जुलाई तक लागू रहेगी.
ये भी पढ़ें-
दुनिया में कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में सामने आए 2 लाख से ज्यादा नए मामले, 5 हजार की मौत
अमेरिका में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 53 हजार नए मामले, अबतक 1.31 लाख की मौत