Big Action of Mumbai Crime Branch: मुबई क्राइम ब्रांच की यूनिट (Mumbai Crime Branch Unit) 5 ने एक बड़ी करवाई करते हुए करोड़ों रुपए के ड्रग्स (Drugs) के साथ दो लोगों को गिरफ़्तार किया है सूत्रों ने बताया की कुर्ला इलाके से क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम ने 3070 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया और साथ ही 2 ड्रग पेडलर्स (Drug Peddlers) को गिरफ्तार भी किया. एक अधिकारी ने बताया की जितना ड्रग्स जब्त किया गया है उस ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बजार में करीब 4 करोड़ 60 लाख 50 हजार रुपये है.
क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया की उन्हें एक गुप्त जानकारी मिली थी कि कुर्ला के बोहरा कब्रिस्तान, जो की एल.बी.एस रोड पर है वहां पर कुछ लोग ड्रग्स की तस्करी करने के लिए आने वाले है. इस जानकारी के मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 के अधिकारियों ने एक टीम बनाई और उस इलाके में ड्रग पेडलर्स को पकड़ने के लिए कानूनी जाल बिछाया और तभी उन्हें एक संदिग्ध शख्स दिखाई दिया जिसके बाद उसे तुरंत हिरासत में लिया गया.
4 करोड़ 60 लाख 50 हजार का ड्रग्स बरामद
हिरासत में लिए गये संदिग्ध शख्स की जब तलाशी ली गई तो पुलिस को उसके पास से 3070 ग्राम MD ड्रग्स मिला. मार्केट में इस ड्रग्स की कीमत 4 करोड़ 60 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. इस मामले में रंगे हाथ पकड़े गए ड्रग्स पेडलर का नाम शिरीष राजू धड़के बताया जा रहा है. शिरीष मुंबई के धारावी इलाके का रहने वाला है, जिसकी उम्र 29 साल है. क्राइम ब्रांच ने इसके बाद अपनी जांच बधाई और शिरीष से पूछताछ की तो उसने बताया की आखिर वो ये ड्रग्स किसे सप्लाई करने वाला था.
पूछताछ में शिरीष ने खोला राज
जब क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने सख्ती दिखाई तब शिरीष टूट गया और अपनी जुबान खोल दी. शिरीष ने बताया कि वो दिलीप संभाजी खरटमोल नाम के शख्स को ये ड्रग्स (Drugs) सप्लाई करने वाला था. उसने ये भी बताया कि दिलीप संभाजी मुंबई (Mumbai) के ही बांद्रा (Bandra) इलाके में रहता है. जिसके बाद पुलिस (Police) ने इस ड्रग पेडलर (Drug Peddlers) को भी बांद्रा से गिरफ्तार किया गया, दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है की आखिर ये ड्रग्स कहां से आया था और किस-किस को सप्लाई किया जाने वाला था.
यह भी पढ़ेंः
Mumbai: पीएम नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे से पहले पेडर रोड पर दिखा अज्ञात ड्रोन, पुलिस की उड़ गई थी नींद