भ्रूण हत्या मामले में महिला को पुलिस ने कैस पकड़ा? दिलचस्प है कहानी
मुंबई क्राइम ब्रांच ने भ्रूण हत्या के आरोप में 29 साल की महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने बदनामी के डर से 5 महीने के भ्रूण को कचरे के डब्बे में फेंक दिया था.
मुंबई: क्राइम ब्रांच ने कई दिनों की जांच के बाद भ्रूण हत्या के आरोप में एक 29 साल की महिला को गिरफ्तार किया. दरअसल नवंबर के आखिर में राहुल मस्के नामक एक सफाई कर्मचारी जब कांदिवली में साफ सफाई का काम कर रहा था उसी दौरान उसे कचरे के डब्बे में एक भ्रूण का शव मिला. जिसके बाद कांदिवली पुलिस ने आईपीसी की धारा 318 के अनुसार मामला दर्ज किया था.
क्राइम ब्रांच की यूनिट 12 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश तावड़े ने बताया हमारे पास जब ये मामला आया हमने उस इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी. एक फुटेज में हमे दिखाई दिया कि एक महिला भ्रूण को लेकर जा रही है. चूंकि वीडियो फुटेज की क़्वालिटी साफ नहीं थी इस वजह से हमें उस महिला का चहरा साफ नजर नहीं आ रहा था.
आरोपी को कैसे पहचाना?
तावड़े ने बताया कि हमने हमारी एक टीम को वहीं पास के चौराहे पर तैनात किया और उसे ये निर्देश दिया कि फुटेज में दिख रही महिला ने जिस रंग के कपड़े पहने हुए हैं अगर उसी लिबाज में कोई महिला दिखती है तो उस पर नजर रखें. करीब दो से तीन दिन की निगरानी के बाद हमारी टीम को एक महिला उसी रंग के कपड़ो में दिखाई दी. जिसके बाद टीम ने उसे फॉलो किया और वो किस तरह से चलती है इसका वीडियो भी रेकॉर्ड किया.
इसके बाद पुलिस ने महिला के चलने की चाल को सीसीटीवी के वीडियो में दिख रही महिला की चलने की चाल से मैच किया और दोनों में समानता पायी. पुलिस ने इसके बाद उस महिला का पीछा किया और वो कहां काम करती है और कहां रहती है इसकी पूरी जांच की. आठ दिनों के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की उस दौरान महिला ने पुलिस को पूरी कहानी बताई.
बदनामी के डर से किया गर्भपात
महिला ने बताया की उसकी छोटी बहन की शादी नहीं हुई है और वो जब चार महीने की गर्भवती हुई तब इसे इस बात का पता चला. शादी से पहले बच्चे की खबर अगर लोगों को पता चली तो बहुत बदनामी होगी इस डर से इसने अपनी बहन का घर मे ही गर्भपात कराया और पांच महीने के मृत भ्रूण को कचरे के डब्बे में फेंक दिया था.
यह भी पढ़ें.
अपनी किताब में प्रणब मुखर्जी ने 2014 की हार के लिए सोनिया और मनमोहन को ठहराया जिम्मेवार
किसान बंद करेंगे टोल प्लाजा और हाईवे, जानें- किसानों की कल की रणनीति क्या है?