पहाड़ से लाकर ऑफिस में कर रहा था सप्लाई, 38 लाख की ड्रग्स के साथ 29 साल का युवक गिरफ्तार
Mumbai News: मुंबई की क्राइम ब्रांच ड्रग्स कारोबारियों पर शिकंजा कसे हुए है. अब एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो शिमला से चरस लाकर ऑफिस के लोगों को सप्लाई करता था.
Accused Arrested In Drug Case: मुंबई कांदिवली क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल ने ड्रग्स कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए एक बीटेक इंजीनियर को चारकोप इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 1 किलो 230 ग्राम मलाना चरस जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत करीब 38 लाख रुपये बताई जा रही है.
पकड़े गए इंजीनियर का नाम प्रियांक मेहता है, जिसकी उम्र 29 साल है. आरोपी प्रियांक अहमदाबाद का रहने वाला है और मुंबई के मालाड पक्षिम माइंड स्पेस स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में बतौर एडवाइजर के तौर पर काम करता है. कांदिवली एंटी नारकोटिक्स सेल ड्रग्स कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए जांच पड़ताल कर रही है.
नारकोटिक्स विभाग को यह जानकारी मिली थी कि चारकोप इलाके में एक शख्स शिमला से ड्रग्स लाकर मुंबई में सप्लाई करने का काम करता है. नारकोटिक्स विभाग ने उक्त जानकारी के साथ इलाके में जाल बिछाया. इलाके में पुलिस करीब 15 दिनों से नजर गड़ाए हुए इंतजार में थी. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि चारकोप में रहने वाला प्रियांक मेहता शिमला गया हुआ है. जब वह शिमला से लौटा तो पुलिस जानकारी मिली की वह अपने साथ ड्रग्स का खेप लाया है. कांदिवली यूनिट ने उसके घर पर छापेमारी की और एक किलो से ज्यादा कि चरस बरामद की.
ऑफिस में लोगों को सप्लाई करता था ड्रग्स
क्राइम ब्रांच नारकोटिक्स ने बताया कि आरोपी बीटेक करने के बाद अब बतौर इंजीनियर किसी कंपनी में काम कर रहा है. वह मालाड स्थित मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करता है. जहां वह कंपनी में एडवाइजर के तौर पर कार्यरत है. पूछताछ में जानकारी मिली की ड्रग्स कारोबारी प्रियांक मेहता मालाड के कॉल सेंटर में काम करने वाले लड़के और लड़कियों को चरस (ड्रग्स) सप्लाई करने का काम करता था.
फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रियांक मेहता को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इस मामले में शिमला से मुंबई तक ड्रग्स सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस की पूछताछ में प्रियांक मेहता ने बताया कि वह काफी समय से कम समय में ज्यादा रुपये कमाने के लालच से काम करता है. उसने बताया कि ड्रग्स के कारोबार में 200 परसेंट से ज्यादा का मुनाफा हो रहा था.
ये भी पढ़ें: