मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीसी डिजाइन के फाउंडर और मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया को धोखाधड़ी के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने तो मामले में और भी आरोपी गिरफ्तार हो सकते है.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने डीसी डिजाइन के फाउंडर और मशहूर कार डिजााइनर दिलीप छाबरिया को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने तो इस मामले में और भी आरोपी गिरफ्तार हो सकते है. यह कार्रवाई मुंबई क्राइम ब्रांच की सीआईयू यूनिट ने की है.
सीआईयू के सचिन वाजे की टीम ने दिलीप छाबरिया को अंधेरी के एमआईडीसी इलाके से गिरफ्तार किया. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 4 मुखिया20, 465, 467, 468, 471, 120 बी और 34 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मुंबई पुलिस ने छाबरिया की एक गाड़ी भी सीज़ की है जिसे मुंबई पुलिस के हेड क्वार्टर में पार्क किया गया है. आपको बता दें कि उसने भारत की पहली स्पोर्ट्स कार भी डिजाइन की थी. हालांकि मुंबई पुलिस इस मामले में और जानकारी दे नहीं रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की पूरी जानकारी मीडिया के सामने रखेगी.
यह भी पढ़ें.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम में पार्षदों ने चलाये जूते-चप्पल, AAP और BJP पार्षदों ने पुलिस में दी शिकायत
कानपुर: डाक विभाग का कारनामा, डाक टिकट पर छाप दी माफियाओं की तस्वीर, पढ़ें पूरा मामला