RBI Office Blast Threat: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कार्यालय को मंगलवार (26 दिसंबर) को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने ईमेल करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में धमकी भरा इमेल भेजने वाले के साथ दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस शख्स की गिरफ्तारी गुजरात के वडोदरा शहर से की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी शख्स नशे में नहीं था, पर उसने किस वजह से यह ईमेल किया, इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच एकत्र कर रही है. इसकी पुष्टि की जा रही है.
'आरबीआई गवर्नर और वित्त मंत्री के इस्तीफे की मांग'
मंगलवार को भेजे गए मेल में आरोपी शख्स ने आरबीआई कार्यालय, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. ईमेल में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई थी. मुंबई में 11 जगहों पर बम की धमकी मिली थी. धमकी दी गई कि दोपहर डेढ़ बजे बम विस्फोट किया जाएगा.
पुलिस ने इन सभी जगहों पर तलाशी अभियान चलाया तो कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला था. मुंबई के एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद मामले की जांच में तेजी से जुट गई.
मुंबई में कई जगहों पर 11 बम लगाए जाने की थी ईमेल
एफआईआर के अनुसार ईमेल में लिखा गया है, ''मुंबई में विभिन्न स्थानों पर 11 बम लगाए गए हैं और फोर्ट में आरबीआई की नए सेंट्रल ऑफिस बिल्डिंग, चर्चगेट में एचडीएफसी हाउस और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आईसीआईसीआई बैंक टावर में दोपहर 1:30 बजे पर विस्फोट होंगे. सभी 11 बम में एक के बाद एक विस्फोट होगा.''
यह भी पढ़ें: 8 राज्यों में फैला कोरोना का JN.1 वैरिएंट, अब तक 109 केस की पुष्टि, सबसे ज्यादा कहां है केस?