Mumbai Crime News: आर्थर रोड जेल में चरस और संदिग्ध दवा मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Mumbai Crime News: मुंबई के आर्थर रोड जेल में चरस का बैग और संदिग्ध दवा मिलने से हड़कंप मचा है. ये बैग जेल में उस जगह मिला है जहां से कुछ ही दूर में संवेदनशील मामलों में विचाराधीन कैदी रहते हैं.
Mumbai Crime News: मुंबई के आर्थर रोड जेल में चरस और संदिग्ध दवा मिलने से हड़कंप मच गया है. यह ड्रग्स से भरा बैग जेल के अंदर बैरक नंबर 11 के पास पड़ा हुआ पाया गया है. जेल सूत्रों की माने तो इस बैरक के पास संवेदनशील मामलों में गिरफ़्तार हाई प्रोफाइल क़ैदियों को रखा गया है. जेल में मौजूद एक कर्मचारी ने देखा कि वहां जेल के अंदर पॉलिथीन में गोलियों से भरा बैग पड़ा है. उसने अन्य अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी.
मामला संदिग्ध होने के कारण जेल के कर्मचारी की शिकायत पर मुंबई पुलिस की NM जोशी मार्ग पुलिस ने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने बताया कि हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ताकि पता लगाया जा सके कि इस जेल में ऐसी सुरक्षित जगह पर जहां बिना जांच के कोई अंदर नहीं जा सकता, वहां ड्रग्स कैसे पहुंच गया.
134 ग्राम चरस-आधा दर्जन से अधिक नशे की गोलियां बरामद
इसकी जानकारी मिलते ही जेल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बैग को खोला गया तो उसमे 134 ग्राम चरस और आधा दर्जन से अधिक सफेद रंग की गोलियां थीं. इन गोलियों का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है.
NM जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जेल के पास लगे सारे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है. जेल अधिकारियों का मानना है कि जेल के गेट से कोई इस तरह से ड्रग्स नहीं ले जा सकता. उन्होंने कहा कि हो सकता है दीवार की दूसरी तरफ़ से किसी ने ड्रग्स का बैग अंदर फेंका हो.
ड्यूटी पर चौकसी बरतने वाले कांस्टेबल को मिलेगा पुरस्कार
लगता है कि एक दशक पहले, अवैध सामग्री को जेलों के बाहर से किसी सामान को भीतर फेंकने की पद्धति का इस्तेमाल किया जाता था. इसका दोबारा इस्तेमाल किया गया है. लेकिन जेल के सतर्क पुलिस अधिकारियों ने इसके सफल होने से पहले ही इसका भंडाफोड़ कर दिया है. जिस पुलिस कांस्टेबल की चौकसी से इस बैग को बरामद किया गया है और बैग में भरी हशीश मिली है, उसे उसकी सतर्कता के लिए पुरस्कृत करने की भी तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Delhi Excise Case: दिल्ली शराब नीति मामले में तेलंगाना के सीएम की बेटी को फिर समन, CBI ने अब दी ये तारीख