Mumbai Crime: मुंबई के बोरीवली इलाके में ऐसी घटना घटी जिसे जानने के बाद इलाके में खलबली मच गई. इस इलाके में एक पैथोलॉजी लैब चलाने वाले शख्स ने अपनी एक जानने वाली महिला से करीब 5 लाख रुपये उधार लिए थे और जब वह पैसा नहीं चुका पाया तो उसने महिला को मारने की कोशिश की. किसी को शक नहीं हो इसलिए वह महिला के घर में साड़ी पहन कर गया और वहां कथित तौर पर महिला की हत्या करने की कोशिश की.
मुंबई के बोरीवली पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर निनाद सावंत ने एबीपी न्यूज को बताया कि गिरफ्तार आरोपी कमलेश हातिम ने हिना वसरिया नाम की महिला से 5 लाख रुपए उधार लिए थे. हिना ने कमलेश को अपनी दुकान किराए पर दी थी जहां कमलेश पैथोलॉजी और डेंटल लैब चलाता था.
पैसे वापस मांग रही थी हिना
इंस्पेक्टर सावंत ने बताया कि हिना कमलेश से अपने पैसे वापस मांग रही थी. हिना के बेटे की शादी तय हो गई थी और इसी के लिए उसको पैसों की जरूरत थी. कमलेश परेशान था और हिना को उसके पैसे नहीं दे पा रहा था जिस वजह से हिना उससे गुस्सा थी. सावंत ने बताया की 1 नवंबर की दोपहर डेढ़ बजे करीब जब हिना अपने घर में सो रही थी तभी कमलेश साड़ी पहनकर उनके घर में घुस गया और चाकू से उसकी हत्या करने की कोशिश करने लगा.
हिना ने की खुद को बचाने की कोशिश
हिना ने खुद को बचाने के लिए उसके पेट में चाकू लगाया और जब हिना का खून बहने लगा तो कमलेश डर गया और फिर हिना पड़ोसी की मदद से अस्पताल पहुंची. हिना का अस्पताल में इलाज चल रहा है और जब हिना होश में आई तो उसने पुलिस को पूरी कहानी बताई. सावंत ने कहा कि हमने महिला के बयान के आधार पर कमलेश के खिलाफ धारा 307 और 452 के तहत मामला दर्ज किया है.