(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Crime: मालिक को पिलाई नशीली दवा और 74 लाख के गहने लेकर हुआ फरार, पुलिस ने अब किया गिरफ्तार
Mumbai Crime: मुंबई पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने वडाला इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले को भी कुबूल किया है.
Mumbai Jewellery Shop: मुंबई के गोरेगांव इलाके में 15 मई को करधर नाम के ज्वेलर्स के यहां चोरी की घटना सामने आई थी. इस लूट में 74 लाख के सोने-चांदी के गहनों की चोरी की गई थी. गहने की दुकान में हुई इस चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सोने-चांदी के व्यापारियों में दहशत पैदा कर दी थी. पुलिस ने मामले की गहन छानबीन शुरू की और अब इस मामले में एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण के मुताबिक करीब 74 लाख के गहनों की चोरी के मामले में मुंबई पुलिस ने राजस्थान से सुरेश लोहार नाम के एक 28 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 74 लाख रुपये के सभी गहने भी बरामद कर लिए गए हैं, जो चोरी किए गए थे. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुरेश लोहार उसी ज्वेलरी शॉप में काम करता था और उसी ने दुकान के मालिक को पेय पदार्थ में नशीली दवा डालकर एक रूमाल के जरिए बेसुध कर दिया था. इसके बाद आरोपी ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया.
कहां पर छिपाए गहने?
मुंबई पुलिस के मुताबिक सोने-चांदी के गहने की चोरी करने के बाद आरोपी ने अपनी एक मित्र के यहां इन गहनों को छुपा कर रखा था. इसके बाद वो खुद राजस्थान भाग गया. पुलिस ने इस मामले की छानबीन के लिए 10 से 12 लोगों की एक टीम बनाई और कड़ी मेहनत के बाद इस आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया.
एक और ज्वेलरी शॉप में की थी चोरी
मुंबई पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के कई साथी मुंबई की अन्य ज्वेलरी शॉप में काम करते हैं, जिनसे इसका संबंध है. पुलिस गिरफ्तारी के बाद उसने वडाला इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले को भी कुबूल किया है. आरोपी सुरेश लोहार और उसके साथियों ने क्या और भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.