Mumbai Medical Staff: मुंबई के कांदिवली पश्चिम चारकोप पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले एक मेडिकल स्टोर का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में 30 रुपये ज्यादा Gpay स्कैन हो जाने के बाद जब ग्राहक ज्यादा दिए गए पैसों की मांग करने लगा तो दुकानदार ने पैसे वापस करने से मना कर दिया. इसकी घटना के बाद कुछ लोग दुकानदार को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं.


माता-पिता के साथ आया आरोपी


दरअसल, मामला बस इतना था कि ग्राहक ने दवा लेने के बाद दुकानदार को स्कैनर में 30 रुपये ज्यादा दे दिए. दुकानदार ने ग्राहक को 30 रुपये वापस दे दिए इसके बावजूद भी कुछ समय बाद आरोपी अपने माता-पिता के साथ आकर दुकानदार से बहस करने लगता है और उसके साथ मारपीट करने लग जाता है. 


मारपीट के वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से दुकानदार को कुछ लोगों को बुरी तरह से पीट रहे हैं. 30 रुपये के लिए पिटाई करने का सीसीटीवी वायरल होने के बाद चारकोप पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.


कई धाराओं में केस दर्ज


चारकोप पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोहर शिंदे ने बताया कि मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत शिकायतकर्ता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया. शिंदे ने बताया कि यह घटना डहानुकर करवाड़ी असर मेडिकल में 13 अप्रैल की रात लगभग 12 बजे की है. जिसमें चारकोप पुलिस ने IPC धारा 324, 427, 323, 504, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है.


मारपीट के वायरल वीडियो में चारकोप पुलिस ने सुनील सुरेश पवार (24), सुरेश पवार (50) और नीलम पवार (48) को नोटिस भेजा है. चारकोप पुलिस आगे की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: Facial Reconstructive Surgery: 10 लाख में किसी एक को होती है ये दुर्लभ बीमारी, दो भांगों में बंटा था बच्चे का फेस, 18 घंटे में हुई सफल सर्जरी