Wi-Fi का पासवर्ड नहीं देने पर 17 साल के लड़के की हत्या, नशे में धुत्त दो लोगों ने चाकुओं से गोद डाला
Mumbai Crime News: मुंबई के कामोठे इलाके में वाई-फाई का पासवर्ड देने से मना करने पर 17 साल के एक युवक की दो लोगों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. दोनों आरोपी नशे में धुत्त थे.
Mumbai Crime News: मुंबई के कामोठे इलाके में वाईफाई हॉटस्पॉट का पासवर्ड देने से मना करने पर दो लोगों ने 17 साल के एक लड़के की हत्या कर दी. दोनों नशे में धुत्त थे और युवक को पासवर्ड देने की जिद कर रहे थे. युवक ने पासवर्ड नहीं दिया तो दोनों ने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. नवी मुंबई के डीसीपी जोन-1 विवेक पानसरे ने बताया कि मृतक और दोनों आरोपियों के बीच मारपीट हुई जिसके बाद दोनों आरोपियों ने मृतक की चाकू मारकर जान ले ली.
पकड़े गए आरोपियों ने गुनाह कुबूल किया और पूछताछ में खुलासा किया है कि वाई-फाई का पासवर्ड नहीं बताने के चलते उन्होंने युवक की चाकू मारकर जान ले ली. वारदात 27 अक्टूबर को कामोठे इलाके की एक इमारत में रात 11 बजे के करीब हुई थी. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम रविंद्र अटवाल और राज वाल्मीकी है और दोनों कामोठे इलाके के मारुति भवन नाम की इमारत में साफ सफाई का काम करते हैं.
नशे में धुत्त दो लोगों ने युवक की ले ली जान
दोनों ने जिस युवक की हत्या की, उसका नाम विशाल मौर्या है और वह बेकरी में काम करता था.आरोपियों ने बताया कि रात में दोनों विशाल से वाई-फाई का पासवर्ड मांग रहे थे. बार-बार कहने के बावजूद उसने पासवर्ड साझा करने से इनकार कर दिया था. इसी बात को लेकर तीनों में झगड़ा हुआ और दोनों ने विशाल को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने एडमिट करने से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के समय दोनों आरोपी शराब के नशे में धुत्त थे और उन्होंने घटना को अंजाम दिया. दोनों की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेशी कराई गई जिसे बाद दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
Video: पुलिस ने चालान काटा तो अजीबोगरीब हरकतें करने लगा लड़का, लोग बोले- 'ओवरएक्टिंग की दुकान'