Mumbai Threat About Bomb Blast: मुंबई में फोन पर धमकी देने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. देश की आर्थिक राजधानी में एक के बाद एक धमकी भरे फ़ोन कॉल किसी न किसी को आ रहे हैं. इस बार में सांताक्रूज (Santacruz) के रहने वाले एक शख्स को कुछ इसी तरह से धमकी दी गई. एक अज्ञात शख़्स ने सांताक्रूज़ में रहने वाले एक शख़्स को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया और उससे कहा कि बम ब्लास्ट (Bomb Blast) के जरिए इंडिया में तबाही करनी है.
इस फोन कॉल के बाद सांताक्रूज के रहने वाले शख्स ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को इस बारे में शिकायत दी है. फोन करने वाले शख्स की पहचान की जा रही है.
कॉल के जरिए ब्लास्ट करने की धमकी
जानकारी के मुताबिक जिस शख्स के पास कॉल आई थी, वो एक राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है और वो अपनी पार्टी का एक पदाधिकारी है. पुलिस ने इस जानकारी के आधार पर शिकायतकर्ता की शिकायत ली और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करने वाले अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ IPC की धारा 506(2) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ फ़ोन करने वाले की पहचान की जा रही है और उसका पता पुलिस ने लगा लिया है
पुलिस की एक टीम उसे पकड़ने के लिए भेजी गई है.
जावेरी बाजार में भी बम की उड़ाई गई थी अफवाह
बता दें कि इससे पहले 19 सितंबर को महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने जावेरी बाजार में बम की झूठी धमकी देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया था. जावेरी बाजार इलाके के रहने वाले दिनेश सुतार नाम के शख्स ने कथित तौर पर इलाके की एक इमारत में बम होने की अफवाह उड़ाई थी. आरोपी ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन किया था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई थी.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस को भी दी गई थी धमकी
अभी हाल ही में मुंबई (Mumbai) की ट्रैफिक पुलिस को 26/11 जैसे हमले की धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले ने ट्रैफिक कंट्रोल के वाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर कहा कि मुंबई में 26/11 जैसा अटैक किए जाने की संभावना है. धमकी देने वाले शख्स ने बताया था कि उसकी लोकेशन ट्रेस करने पर वो भारत के बाहर का दिखेगा और ब्लास्ट मुंबई में होगा.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra News: एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला, विपक्ष के वोट बैंक में लग सकती है सेंध