Wankhede On Nawab Malik: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक की तरफ से लगाए गए आरोपों को समीर वानखेड़े ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है. वानखेड़े ने मीडिया से बात करते हुए शुक्रवार को कहा कि कानून अपना काम करेगा. जब समीर वानखेड़े एनसीबी दफ्तर पहुंचे तो एबीपी न्यूज़ के रिपोर्टर की तरफ से यह सवाल किया गया कि नवाब मलिक ने जो आरोप लगाए हैं, उन पर आपका क्या कहना है. इस सवाल के जवाब में समीर वानखेड़े ने कहा कि नवाब मलिक के आरोप झूठे हैं और कानून अपना काम करेगा.
गौरतलब है कि नवाब मलिक की तरफ से कई तरह के आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि मुंबई क्रूज ड्रग्स केस का जिस शख्स ने आयोजन किया था वह खुद नवाब मलिक का दोस्त था. नवाब मलिक ने कहा कि मेरी लड़ाई किसी के धर्म या जाति से नहीं है बल्कि मेरी लड़ाई नाइंसाफी से है. उन्होंने कहा, ‘’पकड़ने वाले बचाव का रास्ता देख रहे हैं और पकड़कर ले जाने वाले जेल के पीछे हैं, इसलिए कल मैंने लिखा था कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त.’’
उन्होंने कहा, ‘’जब तक किसी पर गुनाह साबित ना हो जाए, उनको जेल में रखना गलत है. एनसीबी मामले को ऊलझाने का काम करती है. जबसे वानखेड़े आए हैं, तबसे ये धंधा ज्यादा हो रहा है.’’ नवाब मलिक ने आगे कहा, ‘’मैंने कभी भी समीर वानखेड़े की माता जी को लेकर कभी कुछ नहीं कहा. जब मैंने उनकी पहली पत्नी की तस्वीर डाली तो लोगों ने सवाल किया कि क्यों डाली? मुझे रात में एक संदेश आया था कि जिसकी तस्वीर है, उनकी इच्छा है. इसलिए तस्वीर को डाला.’’
उन्होंने कहा, ‘’मेरी किसी से लड़ाई नहीं है. मेरी लड़ाई नाइंसाफी से है. आज 100 से ज्यादा लोग मुंबई की जेल में बंद हैं, जिनको गलत तरीके से पकड़ा गया है. ये पुलिस की जिम्मेदारी है कि जो गलत कर रहा है, उनको आप पकड़े, लेकिन जो बेगुनाह हैं उनको छोड़ा जाए और इन लोगों को जिसने गिरफ्तार किया है उनकी जांच हो.’’
ये भी पढ़ें:
Aryan Khan Drugs Case: नवाब मलिक बोले- मेरी लड़ाई समीर के धर्म या जाति से नहीं, नाइंसाफी से है