Mumbai Cruise Drugs Case: कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने एक क्रूज़ जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में सोमवार को कहा कि शाहरुख के पीछे पड़े लोग जिस तरह से उनकी परेशानी में मजे ले रहे हैं, उससे उन्हें घृणा होती है.


शशि थरूर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं मादक द्रव्यों का कोई प्रशंसक नहीं हूं और मैंने कभी इन्हें लेने की कोशिश नहीं की, लेकिन जिस तरह से शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर उनके पीछे पड़े लोग उनकी परेशानी में मजे ले रहे हैं, उससे मुझे घृणा सी होती है.’’ लोकसभा सांसद ने कहा कि लोगों को थोड़ी संवेदनशीलता रखनी चाहिए.






एनसीबी ने एक क्रूज़ जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया है. आज मुंबई की एक कोर्ट ने आर्यन खान सहित तीन आरोपियों को सात अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया.


एनसीबी को रविवार को दी गई एक दिन की हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया गया. एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज़ जहाज पर छापेमारी के बाद इन लोगों को गिरफ्तार किया था. आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को रविवार की शाम को एनसीबी की हिरासत में भेजा गया है.


एनसीबी ने सोमवार को आर्यन खान, मर्चेंट और धमेचा को 11 अक्टूबर तक और हिरासत में दिये जाने का अनुरोध इस आधार पर किया कि एजेंसी सभी गिरफ्तार आरोपियों का आपस में आमना-सामना कराना चाहती है. एनसीबी द्वारा मांगी गई हिरासत का विरोध करते हुए, आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने दलील दी कि उनके मुवक्किल का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और उन्होंने अच्छा आचरण दिखाया है.


ABP Shikhar Sammelan: अगर तीनों कृषि कानून वापस हो गए तो BJP के साथ गठबंधन करेंगे? सुखबीर बादल ने दिया ये जवाब


ABP Shikhar Sammelan: पंजाब के मंत्री राजकुमार वेरका बोले- कांग्रेस का कुछ नहीं बिगड़ेगा, कुछ लोग पाल रहे गलतफहमी, अकाली दल ने किया पलटवार