Cruise Drugs Party Case: क्रूज पोत पार्टी से जुड़े ड्रग्स केस में आज मुंबई की एक अदालत ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत आठ आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हालांकि आज आरोपियों को NCB दफ़्तर में ही रखा जाएगा. कोर्ट ने बताया कि बिना कोविड रिपोर्ट के आरोपियों को जेल में नहीं भेजा जाएगा. इसलिए सभी को आज रात NCB दफ़्तर में ही रहना होगा. आर्यन खान समेत सभी आरोपियों की जमानत याचिका पर कल सुबह 11 बजे सुनवाई होगी. 


इससे पहले सुनवाई के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्योरो (एनसीबी) ने आर्यन खान समेत आठ लोगों की 11 अक्टूबर तक के लिए हिरासत मांगी थी. NCB के वकील अनिल सिंह ने कहा कि NCB ने गिरफ़्तार किए गए अर्चित कुमार ने पूछताछ में आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट का नाम लिया है. ऐसे में सभी को साथ बैठाकर पूछताछ करना ज़रूरी है.


एनसीबी की मांग पर आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने सवाल किया कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और अर्चित कुमार को साथ में बैठाकर बुधवार को पूछताछ क्यों नहीं किया गया? अर्चित कुमार की गिरफ़्तारी तो हो चुकी थी. उन्होंने कहा, ''पांच दिनों की कस्टडी में रहने और पूछताछ के दौरान कोई बात सामने नहीं आई तब NCB को फिर से आर्यन की कस्टडी क्यों चाहिए? आगे अगर NCB को कुछ जांच में मिलता है तो आर्यन को फिर बुला सकती है.''


एनसीबी का दावा
वहीं एनसीबी के वकील विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) अद्वैत सेठना ने ड्रग्स केस से जुड़े एक अन्य मामले की सुनवाई के दौरान भी दावा किया कि पवई में पकड़े गए आरोपी अर्चित कुमार से आर्यन के नेक्सेस मिले हैं. आमने सामने पूछताछ करनी है इसलिए आर्यन की कस्टडी दी जाए. अर्चित कुमार को 9 अक्टूबर तक अदालत ने हिरासत में भेज दिया है.


अद्वैत सेठना ने कहा कि अर्चित कुमार के घर से 2.6 ग्राम गांजा जप्त किया गया है. वहीं अर्चित के वकील ने कहा कि NCB का दावा झूठा है. अर्चित की गिरफ्तारी अवैध है. मेरे पास सीसीटीवी है मैं इसे रिकॉर्ड पर रखने जा रहा हूं.


बता दें कि खुफिया जानकारी के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में 2 अक्टूबर की शाम को गोवा जाने वाले ‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ पोत पर छापा मारा था. इस छापेमारी में कुछ लोगों के पास से नशीले पदार्थ बरामद किए थे. एनसीबी का कहना है कि छापेमारी में 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी (मेफोड्रोन), 21 ग्राम चरस और एक्स्टेसी की 22 गोलियां एवं 1.33 लाख रुपये नकद जब्त किए गए थे.


एनसीबी इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और दिल्ली की एक इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी के आयोजकों सहित अभी तक कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. आर्यन खान के अलावा, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सतीजा, इश्मीत चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा, विक्रांत छोकर को गिरफ्तार किया गया है.


Cruise Drugs Party Case: 'एनसीबी की टीम में था BJP का कार्यकर्ता', NCP ने लगाए ये आरोप तो एजेंसी ने दी सफाई