मुंबई: मुंबई के मशहूर रेलवे स्टेशन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के नाम में 'महाराज' शब्द जोड़ा गया है. अंग्रेजों के जमाने से मशहूर इस स्टेशन का पुराना नाम विक्टोरिया टर्मिनस था.


कुछ दशक पहले इसका नाम मराठा शासक के नाम पर रखा गया था. अब इस स्टेशन का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई होगा. सेंट्रल रेलवे ने इस संबंध में 27 जून को एक अधिसूचना जारी की. हालांकि सेंट्रल रेलवे ने साफ किया है कि स्टेशन का कोड सीएसटीएम ही बना रहेगा.


सेंट्रल रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में 27 जून को अधिसूचना जारी की गई और आवश्यक बदलाव कर दिए गए हैं. पिछले साल दिसंबर में महाराष्ट्र की बीजेपी की सरकार ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में 'महाराज' 'शब्द जोड़े जाने की मांग की थी.