Mumbai: मुंबई पुलिस की सायबर सेल ने एक 30 साल के शख़्स की जान बचाई है. ये शख़्स आत्महत्या करने जा रहा था जिसकी उस शख़्स ने ट्विटर पर जानकारी साझा की थी. सायबर सेल की DCP रश्मि करंडिकर ने ABP न्यूज़ को बताया कि लॉकडाउन के चलते उस शख़्स ने अपनी नौकरी गंवा दी थी इसके अलावा उस पर 37 हज़ार रुपए का कर्ज़ा भी था. इन सबसे परेशान होकर उसने आत्महत्या करने की सोच ली थी और उसने अपना सुसाइड नोट ट्विट किया था.
नौकरी जाने की वजह से खुदकुशी की कोशिश
सायबर सेल की DCP रश्मि करंडिकर ने बताया कि मुंबई पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने जब यह ट्विट पढ़ा वैसे ही सायबर पुलिस को इस बात की जानकारी दी, सायबर पुलिस ने तुरंत ट्विटर के माध्यम से उसका पता लगाया और फ़ोन नंबर निकाला. जानकारी के मुताबिक़ वो विरार के चंदनसार इलाक़े का रहने वाला है और उसका फ़ोन नंबर भी मिला जिसके बाद टीम ने उसे फ़ोन पर समझाना शुरू किया और इसी के साथ साथ दूसरी टीम ने विरार पुलिस से सम्पर्क किया और उन्हें इसका पता दिया. जब तक सायबर सेल की टीम उसे समझा बुझा रहे थे तब तक पुलिस की टीम उसके घर पहुंच गई और फिर उसे बचाया गया. बाद में उसकी काउंसलिंग भी गई.
कंपनी ने किया ब्लैकलिस्ट
पुलिस के साथ बातचीत में उसने बताया कि वो अंधेरी MIDC में स्थित एक कंपनी में काम करता है और घर का रेंट और दूसरे ख़र्चों के लिए उसने कंपनी के अकाउंट से 37 हज़ार रुपए निकाल लिए थे. जिसके बाद कंपनी ने उसकी अक्टूबर महीने के पगार से दूसरे इंसेंटिव रोक लिए थे. पुलिस को उसने आगे बताया कि मैंने कंपनी को चेक दिया है और वे लोग उसे डिपोज़िट करने वाले हैं और ऐसा हुआ तो चेक बाउंस हो जाएगा और वे लोग मेरे ख़िलाफ़ मामला दर्ज करवाएंगे. जिसके बाद मुझे जेल जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:
Malegaon Blast Case: NIA कोर्ट में गवाही से पलटा 15वां गवाह, किया ये दावा
आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं
पीड़ित ने बताया कि अगर उसे एक बार नौकरी मिल गई तो वो उस कंपनी के सारे पैसे लौटा देगा. कंपनी में उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया है इस वजह से नौकरी नहीं मिल रही है. आत्महत्या करने के अलावा मेरे पास दूसरा विकल्प नहीं था. करंडिकर ने बताया कि इस साल हमने क़रीबन 29 लोगों की इसी तरह से जान बचाई जो लोग किसी ना किसी वजह से परेशान थे और आत्महत्या करने की तैयारी में थे. उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है और ऐसा ना करें.