मुंबई के मशहूर लालबाग इलाके में गैस लीक होने से सिलेंडर में विस्फोट, 20 लोग घायल
मुंबई के लालबाग इलाके में गैस लीक होने की वजह से आग लगने के कारण जोरदार धमाका हो गया जिसके कारण 20 लोग घायल हो गए. इन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![मुंबई के मशहूर लालबाग इलाके में गैस लीक होने से सिलेंडर में विस्फोट, 20 लोग घायल MUMBAI: Cylinder explodes due to gas leaking in Lalbagh area, 16 people injured मुंबई के मशहूर लालबाग इलाके में गैस लीक होने से सिलेंडर में विस्फोट, 20 लोग घायल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/10162750/cylinder.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबईः मुंबई के मशहूर लालबाग इलाके में सिलेंडर से गैस लीक की वजह से आग लग गई जिसकी वजह से एक बड़ा जोरदार धमाका हो गया. गैस लीक होने के कारण हुए धमाके से लगभग 20 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जिसमें से 12 लोगों का इलाज किंग एडवर्ड मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं 4 घायलों को इलाज के लिए Global अस्पताल भेजा गया है.
हादसे में फिलहाल किसी तरह की जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. आग पर काबू पाने के लिए दो फायर ब्रिगेड और दो जंबो टैंकर घटनास्थल पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि सुबह के समय मुंबई के लालबाग इलाके के साराभाई मेंशन बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर गैस लीक होने के कारण सिलेंडन में ब्लास्ट हो गया जिसकी वजह से इसकी चपेट में आए लोग घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें
Corona Updates: केरल में पांच हजार से अधिक आए कोरोना संक्रमण के मामले, दिल्ली का क्या रहा हाल, जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)